जिसका डर था वही हुआ. नाम बड़े और दर्शन छोटे. प्रभास की हालिया रिलीज राधे श्याम के लिए ये मुहावरा एकदम सटीक बैठता है. वो फिल्म जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उसका ये हाल होगा किसी ने नहीं सोचा होगा. खैर मुद्दे पर आते हैं. बताते हैं कि प्रभास की फिल्म राधे श्याम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन कैसा रहा.
बॉक्स ऑफिस पर राधे श्याम की ठंडी ओपनिंग
प्रभास की राधे श्याम पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है. 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पहले ही दिन फुस्स साबित होगी इसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. खबरों के मुताबिक, राधे श्याम ने पहले दिन बंपर कमाई की बजाय खाक छानी. फिल्म ने हिंदी में बस 4.50 करोड़ कमाए. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि राधे श्याम पहले दिन 5-6 करोड़ का बिजनेस करेगी. रिलीज होने के बाद से जिस तरह राधे श्याम ने हर किसी की उम्मीदों पर पानी फेरा है. ठीक वैसे ही फिल्म के कलेक्शन ने निराश किया है.
'द कश्मीर फाइल्स' को अच्छा रिस्पॉन्स
सूत्रों की मानों तो साउथ रीजन में फिल्म ने थोड़ी बहुत जो अच्छी कमाई की है वो एडवांस बुकिंग की वजह से हो रही है. बाहुबली प्रभास को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज था. रोमांटिक अंदज में फैंस ने प्रभास को लंबे समय से नहीं देखा था. इसलिए धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग की गई. लेकिन क्या ही फायदा, फिल्म ने बुरी तरह दिल तोड़ा है. राधे श्याम से बेहतर कमाई तो कम बजट में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कर रही है. लिमिटेड स्क्रीन्स में लगने के बावजूद फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ कमाए हैं.
IGT के मंच पर जादूगर ने रचा ऐसा खेल, मैजिक देख Malaika Arora-Vicky Kaushal की निकली चीखें
ऑल ओवर इंडिया में राधे श्याम के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के 48 करोड़ कमाने की खबरें हैं. निगेटिव वर्ड माउथ को देख तो ऐसा ही लगता है कि फिल्म अपने बजट की भरपाई मुश्किल से ही कर पाएगी. राधे श्याम का डायरेक्शन राधा कृष्णा कुमार ने किया है. फिल्म में प्रभास के अपोजिट पहली बार पूजा हेगड़े दिखीं. पर अफसोस, उनका मैजिक नहीं चल पाया.