सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट करके अपने फैन्स को इस बारे में जानकारी दी है. सलमान खान ने ट्वीट किया, "आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली." मालूम हो कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्रिटीज के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है.
Took my first dose of vaccine today....
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 24, 2021
सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट करके अपने फैन्स को इस बारे में जानकारी दी है. सलमान खान ने ट्वीट किया, "आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली." मालूम हो कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्रिटीज के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है.
सलमान खान के ट्वीट पर ढेरों फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. दबंग स्टार के फैन्स ने ट्वीट कर सलमान को सुरक्षित रहने की सलाह दी है. बता दें कि हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म रेस-3 के प्रोड्यूसर आमिर तौरानी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. बीते कुछ दिनों में रमेश के अलावा कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपाई, रणबीर कपूर और सतीश कौशिक जैसे तमाम सेलेब्रिटी को कोविड पॉजिटिव पाया गया है.
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म राधे - योर मोस्ट वांटेड भाई में काम करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क काफी समय पहले पूरा किया जा चुका है हालांकि मेकर्स कोविड के चलते फिल्म को रिलीज नहीं कर रहे थे. बाद में काफी समय तक ये कनफ्यूजन रहा कि फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी या फिर OTT पर. हालांकि डिस्ट्रिब्यूटर्स की अपील पर सलमान ने फिल्म को थिएटर्स में ही रिलीज करने का फैसला किया.
क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?
सलमान खान की राधे उनकी जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म होगी. मेकर्स ने फिल्म के बारे में बताया था कि एक्शन के मामले में ये फिल्म वांटेड की बाप कही जा सकती है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो सलमान खान के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, मेघा आकाश, भारत, गौतम गुलाटी और जरीना वहाब जैसे कई सितारे काम करते नजर आएंगे.