'बॉडी पॉजिटिविटी' को लेकर अक्सर राधिका आप्टे (Radhika Apte) को खुलकर बात करते देखा गया है. एक्ट्रेस कभी भी अपनी राय या पक्ष को दबाकर रखना प्रिफर नहीं करती हैं. वह जो भी कहना चाहती हैं अपने तरीके से कहती नजर आती हैं. मुद्दों पर अपनी राय रखने से वह घबराती नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने कहा कि वह डिप्रेस्ड महसूस करने लगी थीं, क्योंकि उनके रोल्स को लोग एक ही तरह से देखने लगे थे.
एक्ट्रेस ने खोली पोल
राधिका आप्टे ने अपने कई दोस्तों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग कितने डबल स्टैंडर्ड होते हैं. कितनी एक्ट्रेसेस को उन्होंने देखा है कि जो सोशल मीडिया पर सेल्फ इमेज और पॉजिटिविटी फैलाती हैं, वही असल लाइफ में उम्र और खुद की बॉडी को लेकर पॉजिटिव नहीं हैं. राधिका आप्टे ने कहा, "मुझे खराब लगता है. कई एक्ट्रेसेस हैं जो बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं. उनमें सच में बॉडी पॉजिटिविटी दिखती हैं. खुद को एम्ब्रेस करती हैं, लेकिन कुछ ऐसी हैं जो नहीं करतीं. बतौर ऑडियन्स, फिल्ममेकर और डायरेक्ट हम जानते हैं, लेकिन हम उन्हें उसी तरह अपना लेते हैं जैसी वे हैं. उनके बारे में कोई कुछ नहीं कहता जो कि गलत है."
राधिका आप्टे ने आगे कहा कि मैं खुद उन फीमेल एक्ट्रेसेस में हूं जो ब्यूटी के मायनों को बदलने की कोशिश में जुटी है. मैं लगातार उन निगेटिव एनर्जी पर काम कर रही हूं जो ब्यूटी को लेकर कही जाती हैं या फिर लोग बोलते हैं. मैं उन लोगों के साथ नहीं रह सकती जो उम्र में बढ़ना ही नहीं चाहते हैं. मैं उन लोगों के साथ बिल्कुल नहीं रह सकती जो लगातार अपनी बॉडी में केवल बदलाव ही होते देखते हैं. उसे ठीक करते रहते हैं. मैं यह नहीं कर पाऊंगी. लोग न जाने खुद से प्यार क्यों नहीं करते हैं. वह खुद को पसंद क्यों नहीं करते हैं. यह बहुत ही निगेटिव एनर्जी लगती है मुझे. इसके बारे में कोई नहीं कहता कुछ. हम बस दिखावे के लिए बॉडी पॉजिटिविटी की बातें करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर अच्छी चीजें लिखकर फैन्स को लुभाते रहते हैं.
राधिका आप्टे ने आखिर में कहा कि मैं देखती ही नहीं हूं कि जो चीजें सोशल मीडिया पर शेयर की जाती हैं, उसके सही मायने वह अपनी रियल लाइफ में अपनाते हैं. आप वह कर ही नहीं रहे हो जो आप कह रहे हो. बतौर डायरेक्ट, आप कास्ट करते हो. बतौर प्रोड्यूसर, आपको वह मिल जाता है, जिसके बारे में आप सोचते हो. बतौर ऑडियन्स, आप केयर ही नहीं करते हो. जब आप खुद को ही नहीं अपना रहे हो तो आगे क्या?