scorecardresearch
 

अनुराग कश्यप के सपोर्ट में राधिका आप्टे, 'तुम्हारे साथ हमेशा सुरक्षित महसूस किया'

राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अनुराग संग अपनी हंसते हुए फोटो शेयर की है. वे लिखती हैं, अनुराग कश्यप तुम मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हो. तुमने मुझे प्रेरणा दी है और हमेशा मेरा साथ दिया है. तुमने हमेशा मुझे बराबर का हक दिया है.

Advertisement
X
राधिका आप्टे और अनुराग कश्यप
राधिका आप्टे और अनुराग कश्यप

एक्ट्रेस पायल घोष ने शनिवार को डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए. एक्ट्रेस ने दावा किया कि साल 2015 में अनुराग ने उनके साथ बदसलूकी की थी. पायल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इंडस्ट्री के तमाम एक्टर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप को इस मामले में सपोर्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब राधिका आप्टे का नाम भी जुड़ गया है. 

Advertisement

राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अनुराग संग अपनी हंसते हुए फोटो शेयर की है. वे लिखती हैं, 'अनुराग कश्यप तुम मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हो. तुमने मुझे प्रेरणा दी है और हमेशा मेरा साथ दिया है. तुमने हमेशा मुझे बराबर का हक दिया है. हम दोनों एक-दूसरे के प्रति जो प्यार और इज्जत रखते हैं वह अलग है. जिस दिन से मैं तुम्हें जानती हूं मैंने खुद को हमेशा तुम्हारे साथ सुरक्षित महसूस किया है. तुम हमेशा मेरे सच्चे दोस्त रहे हो और रहोगे, लव यू.’

बता दें कि रविवार को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने भी अनुराग को लेकर ट्वीट किया था. दोनों ने #MeToo मूवमेंट का गलत इस्तेमाल करने के लिए लोगों को आगाह किया था. अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि भारत में #MeToo मूवमेंट का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा, ''ये महिलाओं और पुरुषों दोनों की साथ में जिम्मेदारी है कि #Metooindia की पवित्रता का बचाव करें. ये बहुत बहुत बहुत जरूरी मूवमेंट है और इसका दुरूपयोग नहीं किया जाना चाहिए.'' वहीं मोहम्मद जीशान अयूब ने लिखा, ''अबे यार, #MeToo जैसे जरूरी movement को तो छोड़ दो!! बाकी तो सब बर्बाद कर ही दिया है!!''

Advertisement

तापसी पन्नू ने किया भी सपोर्ट

अनुराग कश्यप पर आरोपों का सिलसिला गरमाने के बाद उनकी दोस्त और एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उन्हें सपोर्ट किया था. तापसी ने अनुराग संग टहलते हुए ली गई फोटो को शेयर किया, जहां उन्होंने अनुराग के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'क्योंकि, तुम मेरे दोस्त, सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं. तुम्हारे एक नए आर्ट पीस के सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं.' 

पायल ने आजतक को सुनाई आपबीती

आजतक के साथ पायल घोष ने बातचीत की और अपने साथ हुई बातों की आपबीती सुनाई. आजतक से बात करते हुए पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप दिखाते हैं कि वो औरतों की इज्जत करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो ऐसे नहीं हैं. वो नकाब पहकर रखते हैं. उन्होंने जैसे एक्ट्रेसेज के नाम लेकर बताया उससे साबित होता है कि औरतों के लिए अनुराग के मन में कोई इज्जत नहीं है. 

पायल घोष ने बताया, 'उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया. मैं उनके कंप्यूटर रूम में बैठी. फिर वो मुझे दूसरे रूम में लेकर गए, जहां पर कैसेट्स थे, एक लाइब्रेरी थी वो. बुक्स थीं वहां, एक सोफे था, एक टीवी था. मैं वहां बैठी फिर उन्होंने कुछ ऐसा फिल्म चला दिया और उसके बाद चीजें ठीक नहीं रहीं. मैं असहज महसूस कर रही थी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने किन एक्ट्रेसेज को लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेसेज उनके साथ कूल हैं. उन्होंने बताया माही गिल, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी.'

Advertisement

आगे पायल ने बताया कि कैसे अनुराग ने अपनी संबंधों के बारे में बोला. पायल बोलीं, 'उन्होंने मुझे ये भी बताया कि मेरे साथ बहुत सारी लड़कियों का संबंध रह चुका है, 200 से भी ज्यादा. और वो बहुत गर्व के साथ बोल रहे थे. मुझे भी मनाने की कोशिश कर रहे थे तो मैंने उससे विनती की कि सर मैं आपसे बाद में मिलती हूं, आज मुझे जाना ही पड़ेगा. उसके बाद से फिर धीरे-धीरे मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया. मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो करती थी, फिर वो भी छोड़ दिया.'

 

Advertisement
Advertisement