scorecardresearch
 

Rahat Fateh Ali Khan की सफाई- 'जिसे पीटा उसके ल‍िए बाप जैसा हूं, लोग नहीं समझ रहे वो पानी मेरे ल‍िए क्या है'

राहत फतेह अली खान के शागिर्द का नाम नवीद हसनैन है. उसके बारे में बात करते हुए सिंगर ने बताया कि नवीद पिछले 15 सालों से राहत के शागिर्द हैं. सिंगर ने ये भी कहा कि उस्ताद का शागिर्द के सामने बाप का दर्जा होता है. उन्होंने माना कि नवीद को उन्हें मारा था और उसके बाद उनसे माफी भी मांगी थी.

Advertisement
X
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान

Rahat Fateh Ali Khan Controversy: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें अपने शागिर्द को चप्पल से मारते देखा गया था. वीडियो में राहत, शागिर्द से किसी पानी की मांग कर रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद सिंगर की आलोचना हुई और उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा. राहत फतेह अली खान ने अपने इस वीडियो को लेकर माफी मांग ली है. इस बीच उन्होंने यूट्यूबर अदील आसिफ की पॉडकास्ट में भी सफाई दी.

Advertisement

शागिर्द नवीद को लेकर बोले राहत

राहत फतेह अली खान के शागिर्द का नाम नवीद हसनैन है. उसके बारे में बात करते हुए सिंगर ने बताया कि नवीद के पिता 40 सालों से उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के शागिर्द थे. इसके बाद नवीद पिछले 15 सालों से राहत के शागिर्द हैं. नवीद का परिवार राहत फतेह अली खान के परिवार से सालों से जुड़ा हुआ है. सिंगर ने ये भी कहा कि उस्ताद का शागिर्द के सामने बाप का दर्जा होता है.

वायरल वीडियो को लेकर राहत फतेह अली खान ने खुलासा किया कि उन्होंने नवीद हसनैन से वहीं पर माफी भी मांगी थी. आगे सिंगर ने कहा, 'सच मैंने खुद कुबूल किया है. हां, वो मेरा शागिर्द था. मैंने उसको डांटा है, मैंने उसको पीटा है. और उसके बाद मैंने उससे माफी भी मांगी. और हां, ये भी बात सच है, सब लोग मजाक कर रहे हैं. वो मेरे पीरो ओ मुरशिद का पानी था, जो कि उसके पास पड़ा हुआ था. उस चीज की गहराई को नहीं समझ रहे हैं. वो आध्यात्मिक मामला है मेरा और मेरे पीर साहब का. वो मेरे लिए बहुत बड़ी चीज थी.'

Advertisement

राहत ने बताया कि शागिर्द नवीद का हर कदम पर साथ उन्होंने दिया है. उन्होंने कहा, 'नवीद के पिता को जब हार्ट का प्रॉब्लम हुआ तब मैंने उनका पूरा इलाज करवाकर दिया. नवीद की खुद की जो बेटी है, उसको कान की दिक्कत है. उसका इलाज मैंने करवाया. बेटियों की शादी करवाई. शागिर्द को जरूरत है एक बाप की, तो हमने वो भी रोल अदा किया है. हमने उनकी हर तरह की तकलीफ है, उसमें पूरी तरह से उनका साथ दिया है.'

वीडियो में शेयर किया था माफीनामा

इससे पहले राहत फतेह अली खान ने सोशल मीडिया पर अपना माफीनामा शेयर किया था. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उनसे जो गलती हुई उसके लिए वो माफी के तलबगार हैं. वीडियो में राहत कह रहे हैं, 'मैं माफी मांगना चाहता हूं, मुझसे जो गलती हुई है उसके लिए. सबसे पहले मैं अल्लाहताला से, अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं. अल्लाहताला मुझे माफ करें जिसने सब इंसानों को एक जैसा बनाया है. एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसा बर्ताव किसी भी दूसरे इंसान के साथ नहीं करना चाहिए और एक आर्टिस्ट के तौर पर तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.'

नए वीडियो में राहत ने अपने परिवार और म्यूजिक कम्युनिटी से भी माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'मेरा जो खानदान है, वो 600 साल से कव्वाली के फन को आगे बढ़ा रहा है. हमारा पैगाम मुहब्बत है, अमन और भाईचारे का है. मैं अपने खानदान के सब लोगों से और अपने परिवार से, अपने फैमिली फ्रेंड्स से, फ्रेंड्स से और अपने सारे फैंस से माफी मांगता हूं जो मेरे इस बर्ताव से बहुत आहत हुए हैं. और इन सबसे पहले मैं अपने अल्लाह से माफी मांगता हूं कि ये गलती मुझसे अब कभी नहीं होगी.'

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, 'मैं इस अपने बिहेवियर पर सबसे माफी मांगता हूं, जो सिंगर कम्युनिटी है, जो फीमेल को-आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया है उन सबसे माफी चाहता हूं. जितने म्यूजिक डायरेक्टर हैं, जिन्होंने मेरे लिए म्यूजिक बनाया है और इतना खूबसूरत म्यूजिक बनाया है, मैं उन सबसे भी माफी मांगता हूं.' ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement