बॉलीवुड एक्टर राहुल देव अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीत चुके हैं. राहुल अब जल्द ही कन्नड़ फिल्म 'कब्जा' में दिखाई देंगे. पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले राहुल रियल लाइफ में दर्द और तकलीफ से गुजर रहे हैं. राहुल में अब अपने दिल का हाल बयां किया है.
पत्नी की मौत से अब तक सदमे में हैं राहुल
राहुल देव ने साल 2009 में अपनी पत्नी रीना देव को खो दिया था. पत्नी की मौत के बाद से राहुल देव अकेले पड़ गए हैं. अब अपने एक इंटरव्यू में पत्नी की मौत के बारे में बात करते हुए राहुल इमोशनल हो गए. राहुल ने बताया कि अकेले अपने बेटे की परवरिश करना कितना मुश्किल है.
कनेक्ट FM कनाडा संग बातचीत में राहुल ने कहा- पेरेंटिंग बिल्कुल भी आसान नहीं होती है. बच्चों की परवरिश में महिलाओं का बड़ा रोल होता है. एक मां जिस तरह अपने बच्चों को समझती है, वैसे कोई नहीं समझ सकता है. बच्चों के साथ महिलाओं का पेशेंस अलग ही लेवल का होता है. मैं भी वैसा बनने की कोशिश करता हूं, लेकिन कई बार मैं अपना आपा खो देता हूं. मुझे एक माता और पिता दोनों बनना पड़ता है.
राहुल ने आगे कहा- मैं जब बेटे के स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग को अटेंड करने जाता हूं तो मुझे सबसे ज्यादा महिलाएं ही नजर आती हैं. उस समय मुझे काफी इनसिक्योरिटी फील होती है. मैं सोचता हूं कि बच्चों के फादर कहां हैं.
राहुल ने कहा- ये बहुत तकलीफ देता है. मैं ज्यादा याद ही नहीं रखना चाहता हूं. फिल्मों में ये चीज आसान लगती है. कई बार फिल्मों में दिखाया जाता है कि पार्टनर नहीं रहा. लेकिन फिर से शुरू करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है.
पत्नी की मौत के बाद मुग्धा को किया डेट
पत्नी की मौत के बाद राहुल देव मुग्धा को डेट कर चुके हैं. राहुल ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि मुग्धा को डेट करते समय उन्हें अपने बेटे कि चिंता होती थी. उन्होंने कहा कि जब उनके बेटे को उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला तो फिर उसके बाद दुनिया से छिपाने जैसा कुछ नहीं था.
राहुल देव की बात करें तो उन्हें एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में 2 दशक पूरे कर चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू एक्शन फिल्म चैंपियन से किया था. बॉलीवुड के अलावा राहुल साउथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.