ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती हुए राहुल रॉय अब एक फिल्म में 'स्ट्रोक पीड़ित' का ही रोल प्ले करने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता करेंगे. इसी सप्ताह की शुरुआत में राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वह अपनी बहन पिया ग्रेस और भाई रोहित के साथ दिखे. उन्होंने तस्वीर साझा करते वक्त एक कैप्शन लिखा 'फैमिली लव'. राहुल के फैंस उनको बहुत चाहते हैं. उनकी तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार देते हैं.
एक इंटरव्यू में स्ट्रोक फिल्म के निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि राहुल रॉय को उनकी बहन अब घर ले गई हैं और अब उनकी कुछ टाइम के लिए स्पीच थेरेपी चलेगी. साथ में उन्होंने ये भी बताया "इसी महीने राहुल रॉय की फिल्म सयोनी (Sayonee) रिलीज होगी.
राहुल रॉय का नया प्रोजेक्ट
नितिन ने कहा कि 'स्ट्रोक पीड़ित होने के बाद, रिलीज होने वाली राहुल रॉय की यह पहली फिल्म है और दूसरे प्रोड्यूसर्स को राहुल रॉय के साथ काम करने में हिचक हो सकती है, लेकिन मैं उनके साथ फरवरी से अगली फिल्म बनाने की तैयारी में हूं. राहुल की यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित होगी. हम फिक्शन को हकीकत के साथ मिलाकर फिल्म प्लान कर रहे हैं."
बता दें कि राहुल रॉय करगिल में एलएसी मूवी की शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान उन्हें स्ट्रोक आ गया था. जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया था. राहुल रॉय को हिट फिल्म आशिकी में उनके किरदार के लिए जाना जाता है. उनकी इस फिल्म को भी लोगों ने बेहद प्यार दिया और उन्होंने इस फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बना ली. बता दें कि वह बिग बॉस सीजन 1 के विजेता भी रह चुके हैं.