एक्टर अनूप सोनी का जन्म 30 जनवरी को हुआ. उन्होंने एनएसडी से पढ़ाई की है. अनूप ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. वो Sea Hawks और साया जैसे शोज में नजर आए और लाइमलाइट लूटी. उन्हें काफी पसंद किया गया. लेकिन फिर उन्होंने टीवी से ब्रेक ले लिया और फिल्मों में काम करने लगे.
फिल्मों में नहीं मिली अनूप को सफलता
वो Kharaashein: Scars From Riots, हम प्यार तुम्ही से कर बैठे, Hathyar, शीन जैसी फिल्में की. हालांकि, फिल्मों में अनूप वो जादू नहीं बिखेर पाए जो टीवी पर बिखेरा था. उन्हें फिल्मों में सक्सेस नहीं मिली, वो साइड हीरो बनकर रह गए. इसके बाद वो टीवी में वापस आए. वो सीआईडी -स्पेशल ब्यूरो में दिखे. इसके बाद उन्होंने टीवी और फिल्मों में दोनों में काम किया. लेकिन टीवी की सफलता वो फिल्मों में नहीं भुना पाए. उनकी फिल्में टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी.
इन हिट शोज में नजर आ चुके हैं अनूप
टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किया है. वो बालिका वधु, कॉमेडी सर्कस, शांति, रात होने को है, कहानी घर घर की, रिमिक्स, ब्योमकेश बक्शी, तहकीकात, आहट जैसे शोज किए. अनूप ने क्राइम पेट्रोल को होस्ट भी किया है. उन्हें इसके लिए काफी पसंद किया गया. उनका डायलॉग सावधान रहिए, सतर्क रहिए काफी चर्चित हुआ.
राज बब्बर के हैं दामाद
पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो राज बब्बर के दामाद हैं. उनकी शादी राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर संग हुई. उन्होंने 14 मार्च सन 2011 को जूही बब्बर से शादी कर ली थी. इस शादी में सिर्फ कुछ खास मेहमान और करीबी दोस्त शरीक हुए थे. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम ईमान है.