scorecardresearch
 

शोमैन राज कपूर से इंस्पायर हो ऋषिकेश मुखर्जी ने बनाई थी वो फिल्म जिसमें साथ दिखे दो बड़े सुपरस्टार

राज कपूर को इंडस्ट्री में कल्ट सिनेमा बनाने, ब्लॉकबस्टर फिल्में देने और स्टेरियोटाइप्स ब्रेक करने के लिए जाना जाता रहा है. उनके काम से ना जाने कितने लोगों ने प्रेरणा ली.

Advertisement
X
राज कपूर
राज कपूर

राज कपूर को बॉलीवुड में लार्जर देन लाइफ पर्सनालिटी के तौर पर जाना जाता है. एक्टर की फिल्मों के प्रति डेडिकेशन और उनके काम करने के अंदाज ने उन्हें बना दिया बॉलीवुड का शोमैन. राज कपूर की फिल्मों का ही वो जादू था जिसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को विदेशों में भी अच्छी खासी पहचान दिलाई. राज कपूर को इंडस्ट्री में कल्ट सिनेमा बनाने, ब्लॉकबस्टर फिल्में देने और स्टेरियोटाइप्स ब्रेक करने के लिए जाना जाता रहा है. उनके काम से ना जाने कितने लोगों ने प्रेरणा ली. राज कपूर के करीबी दोस्तों में दिग्गज फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी भी शामिल हैं. दरअसल ऋषिकेश मुखर्जी ने राज कपूर से ही प्रेरित होकर फिल्म आनंद बनाई थी. 

Advertisement

 

कहा जाता है कि राज कपूर और ऋषिकेश मुखर्जी में गहरी दोस्ती थी. ऋषिकेश को राज कपूर प्यार से बाबूमोशाई कह कर बुलाया करते थे. ऋषिकाश ने राज कपूर से ही इंस्पायर होकर आनंद फिल्म के मेन कैरेक्टर आनंद का किरदार रचा जिसे राजेश खन्ना द्वारा प्ले किया गया. फिल्म आनंद को राजेश खन्ना के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है. 

राजेश खन्ना संग अमिताभ बच्चन
राजेश खन्ना संग अमिताभ बच्चन

देखें: आजतक LIVE TV

उस समय राज कपूर थोड़े बीमार रहते थे. मगर फिल्मों के प्रति उनकी डेडिकेश ऐसी थी कि किसी भी कीमत पर वे अपने काम के साथ कोई समझौता पसंद नहीं करते थे. फिल्म में राजेश खन्ना ने पंजाबी शख्स आनंद सहगल का रोल प्ले किया था जिसे राज कपूर से इंस्पायर्ड बताया जाता है वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन ने बंगाली शख्स भास्कर बनर्जी का रोल प्ले किया था जिसे ऋषिकेश मुखर्जी ने खुद से प्रेरित होकर रचा था. 

Advertisement

आज की जनरेशन के बीच भी पॉपुलर फिल्म

बेसिकली राज कपूर और ऋषिकेश की स्पेशल बॉन्डिंग की एक झलक इस फिल्म के कैरेक्टर आनंद और भास्कर से जोड़कर देखी जाती रही है. ऋषि दा की भी मंशा शायद यही थी. हालांकि फिल्म की कहानी और राज कपूर की लाइफ में काफी अंतर है. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. आज भी इस फिल्म को लोग देखना पसंद करते हैं. फिल्म के गाने गुलजार ने लिखे थे. आज भी इस फिल्म के गाने सुपरहिट हैं.

बता दें कि 14 दिसंबर को राज कपूर का बर्थडे है.

 

Advertisement
Advertisement