शिल्पा शेट्टी के हसबेंड बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में 19 जुलाई को अरेस्ट किया है. राज पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप पर रिलीज करने का आरोप है. मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में ले लिया गया. राज के अरेस्ट के बाद से ही उनसे जुड़े कई कंट्रोवर्सीज सामने आ रहे हैं. इसी के साथ ही शिल्पा का एक पुराना इंटरव्यू भी खबरों में बना हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस ने राज संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था.
राज की तरफ आकर्षित थीं शिल्पा
एक न्यूजपोर्टल को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने राज से अपनी पहली मीटिंग के बारे में बताया था कि वे एक बिजनेस डील के दौरान कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे. उस वक्त शिल्पा, राज के चार्म और परसोना से उनकी तरफ आकर्षित हो गई थी लेकिन जब उन्हें पता चला कि वे शादीशुदा हैं तो वे निराश हो गईं.
खैर, दोनों मिले और उनके बीच दोस्ती हुई. चूंकि उन दिनों शिल्पा अक्सर लंदन जाया करती थीं तो राज ने उन्हें अपना बैचलर पैड ऑफर किया था. इस ऑफर के बाद ही शिल्पा को पता चला कि राज अपनी पहली पत्नी कविता से डिवोर्स ले रहे हैं.
'तो बात करते हैं पोर्न Vs प्रोस्टीट्यूशन की' राज कुंद्रा का 9 साल पुराना ट्वीट वायरल
शिल्पा को राज ने ऐसे की थी इंप्रेस करने की कोशिश
आगे शिल्पा बताती हैं कि शुरुआती दिनों में राज उन्हें लग्जरी बैग्स से इंप्रेस करने की कोशिश करते थे. राज ने सेम स्टाइल और तीन अलग-अलग कलर के बैग्स भेजे थे जिसे देख शिल्पा सरप्राइज हो गई थी. उनके मुताबिक राज शिल्पा को अपने प्यार का हिंट दे रहे थे. हालांकि उस वक्त शिल्पा ने राज से कहा था कि वे उनकी दोस्ती खराब नहीं करना चाहती. और वह लंदन शिफ्ट नहीं होना चाहती हैं.
डायमंड रिंग से लेकर बुर्ज खलीफा में फ्लैट तक, राज कुंद्रा ने शिल्पा को दिए ये महंगे गिफ्ट
शिल्पा को दिए कई महंगे तोहफे
मालूम हो राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी को कई महंगे तोहफे दिए हैं. 20 कैरेट की डायमंड रिंग, बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट, यूके में 7 बेडरूम का विला, मुंबई में सी-फेसिंग विला, लग्जरी कार जैसे एक्पेंसिव गिफ्ट्स राज ने शिल्पा को दिए हैं.