scorecardresearch
 

Pornography case: नए चेहरों को लॉन्च करना चाहते थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस श्रुति गेरा को दिया था ऑफर

श्रुति ने बताया कि 'मुझे बताया गया था कि श‍िल्पा शेट्टी जी और उनके पति राज कुंद्रा का यूके बेस्ट प्रोडक्शन हाउस आने वाला है. वे फ्रेश चेहरों की तलाश कर रहे हैं और इसल‍िए लोगों से मिल रहे हैं. 2018 में मेरे पास यह ऑफर आया था जब उन्होंने ये प्लेटफॉर्म शुरू भी नहीं किया था.'

Advertisement
X
राज कुंद्रा-श्रुति गेरा
राज कुंद्रा-श्रुति गेरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रुत‍ि गेरा ने बताया क्यों ठुकराया राज की कंपनी का ऑफर
  • राज कुंद्रा की कंपनी पर लगाया क्राइम करने का आरोप
  • छोड़ चुकी हैं फिल्म इंडस्ट्री अब करती हैं ये काम

राज कुंद्रा के अश्लील फिल्में बनाने के रैकेट में नए नए खुलासे होते जा रहे हैं. कुछ लोगों ने राज के ख‍िलाफ बयान भी दिया है. पिछले दिनों एक्ट्रेस-मॉडल रह चुकीं श्रुति गेरा ने भी राज कुंद्रा की कंपनी के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि साल 2018 में कास्ट‍िंग डायरेक्टर्स ने उन्हें एक वेब सीरीज के लिए संपर्क किया था. यह सीरीज राज कुंद्रा प्रोड्यूस कर रहे थे लेक‍िन श्रुति ने इसे करने से मना कर दिया था. अब श्रुति ने इंड‍िया टुडे से बातचीत में इस मामले में बात की है. 

Advertisement

श्रुति ने बताया कि '2018 में मेरे पास यह ऑफर आया था जब उन्होंने ये प्लेटफॉर्म शुरू भी नहीं किया था. मुझे मेरे मैनेजर ने बताया कि उन्हें एक कास्ट‍िंग डायरेक्टर ने संपर्क किया है. मुझे बताया गया था कि श‍िल्पा शेट्टी जी और उनके पति राज कुंद्रा का यूके बेस्ड प्रोडक्शन हाउस आने वाला है. वे फ्रेश चेहरों की तलाश कर रहे हैं और इसल‍िए लोगों से मिल रहे हैं. बताया गया था कि वे लोग अच्छा कंटेंट देंगे तो क्या मैं मीट‍िंग करने के लिए इंटरेस्टेड हूं.' 

Pornography Case: राज कुंद्रा की कंपनी पर एक और केस, गहना वशिष्ठ समेत 4 प्रोड्यूसर्स के खिलाफ FIR

क्यों ठुकराया ऑफर? 

प्रोजेक्ट ठुकराने के सवाल पर श्रुति ने कहा 'मैंने सौ ऐड्स, 2 फीचर फिल्म, कान्स में प्रीमियर हो चुकी शॉर्ट फिल्म की है. मैं बहुत चूजी हूं और वेब सीरीज करने में मैं बहुत दिलचस्पी नहीं रखती हूं. क्योंकि उनमें अश्लीलता होती है, गाली गलौच होती है. और चूंकि मैंने जितने भी ऐड्स किए हैं वो बहुत प्रोफेशनल था. प्रॉपर ऑड‍िशन हुआ और कई लोगों को बुलाया गया था, टेस्ट लिया गया था और फिर सेलेक्शन हुआ था. तो उस वक्त मैंने मना कर दिया था. सोचा देखते हैं वो क्या बनाते हैं और मुझे क्या कंटेंट देने वाले हैं.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shruti Gera (@shrutigera)

राज की कंपनी पर लगाया क्राइम करने का आरोप 

श्रुति ने ये भी कहा कि आज जिस तरह के कंटेंट देखने को मिल रहे हैं उसमें अश्लीलता है, तो लोगों को इसपर ध्यान देने की जरूरत है. मेरे लिए यह बहुत शॉकिंग है कि मॉडल्स को न्यूड‍िटी और वल्गर कंटेंट के लिए ब्लैकमेल किया जाता था. ये किसी भी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हो सकता है. ये गैर कानूनी है और एक अपराध है. 

राज कुंद्रा के सपोर्ट में राखी सावंत बोलीं- आरोप लगाने वाली लड़कियों का बैकग्राउंड भी करो चेक

छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री
 

श्रुति अब फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. उन्होंने कहा 'मैं आध्यात्म‍िक हूं, भगवान में मानती हूं और राष्ट्रवादी हूं. इसल‍िए कुछ इस तरह के कंटेंट को लेकर मैं काफी पिकी हो जाती हूं. मैंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है और अब वे स्क‍िन केयर प्रोडक्ट के साथ काम करती हैं.' इसके पीछे उन्होंने वजह बताई कि वे लोगों से मीट‍िंग कर के थक चुकी थीं और यहां काफी शेडी काम होता है.   


 

Advertisement
Advertisement