scorecardresearch
 

शिल्पा-राज की किस्मत का फैसला आज, पर्दे पर हंगामा-2, कस्टडी पर सुनवाई

पोर्नोग्राफी केस में नाम सामने आने के बाद राज कुंद्रा की इमेज की तो वैसे भी सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शिल्पा को भी ट्रोल किया जा रहा है. कपल को लेकर सोशल मीडिया पर निगेटिव माहौल देखा जा रहा है. राज के इस विवाद का शिल्पा की फिल्म, उनके स्टारडम और स्टेट्स पर साफ तौर पर असर पड़ रहा है. 

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा शेट्टी की हंगामा 2 रिलीज को तैयार
  • 14 साल बाद शिल्पा ने की फिल्मों में वापसी
  • राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी कंटेंट केस में फंसे

23 जुलाई का दिन बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के लिए काफी अहम है. इस दिन दोनों का ही करियर दांव पर लगा है. एक ओर जहां पोर्नोग्राफी कंटेंट केस में जेल की सलाखों के पीछे बैठे राज कुंद्रा की आज कोर्ट में पेशी होनी है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें 3 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया था. शुक्रवार को इस मामले में आगे की सुनवाई होगी. वहीं शिल्पा शेट्टी ने 14 सालों बाद फिल्मों में वापसी की है. उनकी फिल्म हंगामा 2 आज ही के दिन डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.

Advertisement

शिल्पा-राज की किस्मत का फैसला आज

शिल्पा शेट्टी ने सालों बाद फिल्मों में कमबैक किया. इसे लेकर वे काफी उत्साहित भी थीं. फिल्म की रिलीज डेट के नजदीक राज कुंद्रा के अश्लील मूवी बनाने का खुलासा हुआ. जिसके बाद एंटरटेनमेंट जगत में खलबली मच गई. आनन फानन राज को गिरफ्तार किया गया. शिल्पा शेट्टी भी पति के विवादों में आने के बाद सोशल मीडिया और पैपराजी से दूर हो गईं. शिल्पा अपने शो सुपर डांसर के शूट पर भी नहीं गईं. वे फिल्म का प्रमोशन भी ठीक से नहीं कर सकीं. 

Raj Kundra pornography case: टॉपलेस, न्यूड सीन्स शूट से पहले साइन होता था कॉन्ट्रैक्ट, ऐसे काम करता था पोर्नोग्राफी रैकेट
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

परिवार पर अचानक आई इस मुसीबत और विवाद के संकट के चलते शिल्पा का ये कमबैक फीका पड़ता दिख रहा है. शिल्पा और राज दोनों की ही प्रोफेशनल लाइफ पर आज फैसला होगा. शिल्पा की हंगामा 2 तय करेगी कि क्या बॉलीवुड में अभी भी उनका जलवा चलेगा या नहीं. उनका बॉलीवुड में क्या भविष्य होगा. 

Advertisement

राज कुंद्रा के सपोर्ट में उतरीं गहना वशिष्ठ, बोलीं- पूनम सालों से न्यूड वीडियो बना रहीं
 

वहीं राज कुंद्रा पर चल रहा केस उनके आगे का करियर तय करेगा. राज को इस केस में सजा भी हो सकती है. अगर सजा हुई तो राज को प्रोफेशनली काफी नुकसान होने वाला है. पोर्नोग्राफी केस में नाम सामने आने के बाद राज कुंद्रा की इमेज की तो वैसे भी सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शिल्पा को भी ट्रोल किया जा रहा है. कपल को लेकर सोशल मीडिया पर निगेटिव माहौल देखा जा रहा है. राज के इस विवाद का शिल्पा की फिल्म, उनके स्टारडम और स्टेट्स पर साफ तौर पर असर पड़ रहा है. 

देखना होगा कि अब आगे इस केस में क्या क्या नया मोड़ आता है. वही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का आगे का भविष्य तय करेगा.

 

Advertisement
Advertisement