शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा असल जिंदगी में बेहद मजाकिया इंसान हैं. राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर कुछ-कुछ फनी शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फेमस वीडियो को शेयर किया है. यह वही वीडियो है, जिसमें रोनाल्डो ने कोका कोला की बोतल को हटाकर पानी पीने का सन्देश दिया था. इसकी वजह से कोका कोला ब्रांड की वैल्यू गिर गई थी. अब राज ने इसे नया ट्विस्ट दिया है.
रोनाल्डो बने राज कुंद्रा
राज कुंद्रा ने रोनाल्डो की प्रेस कॉन्फरेंस के फेमस वीडियो पर अपने चेहरे को मॉर्फ किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मंडे का बेस्ट मोटिवेशन. मीठी फिज वाली ड्रिंक्स को हटाओ और पानी पियो. हां वीडियो में मैं ही हूं.'
Hungama 2 Trailer: शिल्पा शेट्टी का ग्लैमर, कॉमेडी की डबल डोज, 23 जुलाई को होगा हंगामा
इससे पहले राज कुंद्रा ने फेमस सीरीज स्कैम 1992 से हर्षद मेहता बने प्रतीक गांधी के वीडियो पर अपना चेहरा लगाया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए राज ने लिखा था, 'हफ्ते की शुरुआत जीतने के एहसास और सकारात्मक सोच से कर रहा हूं. इसे फॉलो करो और आपकी आधी लड़ाईयां तो आप ऐसे ही जीत जाओगे.'
राज कुंद्रा पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ भी फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. दोनों ने टाइटैनिक के आइकॉनिक मोमेंट को एडिट किया था. इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया. बता दें कि शिल्पा और राज ने साल 2009 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम विआन और समिशा है.