संजय कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर 1995 में आई फिल्म राजा ने आज 26 साल पूरे कर लिये हैं. इस फिल्म का निर्देशन राजा इन्द्र कुमार ने किया था और इसमें परेश रावल, मुकेश खन्ना और दलीप ताहिल ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म प्रेम के बाद राजा, संजय कपूर की दूसरी फिल्म थी. आज राजा के 26 साल पूरे होने पर संजय कपूर ने फिल्म से जुड़ी कुछ यादें फैंस के साथ शेयर की हैं.
संजय ने शेयर किया वीडियो
संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित संग एक गाने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए संजय लिखते हैं, 'राजा के रिलीज के 26 वर्ष. हमने राजा की शूटिंग इस गाने से शुरू की थी. गाने के बोल 'जरा फिर से कहना' के साथ ही मैंने अपना पहला शॉट दिया था. मैं माधुरी का आभार व्यक्त नहीं कर सकता कि उन्होंने मुझे शॉट के दौरान इतना सहज महसूस करवाया था. उन्होंने मुझे बिल्कुल महसूस नहीं होने दिया कि मैं एक सुपरस्टार के साथ काम कर रहा हूं. हमारी टीम भी बहुत ही सुपर थी.'
संजय कपूर के फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने इस फोटो पर रिएक्ट किया है. वहीं पत्नी माहीप कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ ताली बजाते हुए हाथों की इमोजी कमेंट की है. संजय कपूर बॉलीवुड के फेमस फिल्मी परिवार से आते हैं. वह प्रोड्यूसर बोनी कपूर और एक्टर अनिल कपूर के छोटे भाई हैं.
संजय कपूर ने साल 1995 में फिल्म प्रेम से अपना डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, हालांकि उन्हें अपने भाई अनिल कपूर जैसी सफलता नहीं मिल पाई थी. करण जौहर की सीरीज लस्ट स्टोरीज के साथ संजय कपूर ने अपना डिजिटल डेब्यू किया था. उन्हें टीवी सीरियल में भी देखा गया है.