scorecardresearch
 

कव्वाल फरीद साबरी का निधन, टूटी साबरी बंधुओं की जोड़ी

जयपुर के मशहूर कव्वाल फरीद साबरी अब इस दुनिया में नहीं रहे. मंगलवार रात को फरीद की तबियत खराब हुई, जिसके बाद बुधवार सुबह उनका निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरीद साबरी को निमोनिया हो गया था. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया मगर डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके.

Advertisement
X
साबरी
साबरी

राजस्थान के जयपुर के मशहूर कव्वाल फरीद साबरी अब इस दुनिया में नहीं रहे. मंगलवार रात को फरीद की तबियत खराब हुई, जिसके बाद बुधवार सुबह उनका निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरीद साबरी को निमोनिया हो गया था. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया मगर डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके.

Advertisement

बता दें कि फरीद साबरी फेमस कव्वाल हैं. वो अपने भाई अमीन साबरी के साथ मिलकर कव्वाली गाते थे. अब साबरी ब्रदर्स की जोड़ी टूट गई है. फरीद साबरी के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

बॉलीवुड की फिल्मों से मिली थी पहचान
बॉलीवुड में भी उन्होंने नाम कमाया. फिल्म  सिर्फ तुम में गाया उनका गाना एक मुलाकात जरूरी है, खूब हिट हुआ था. फिल्म हिना में भी उन्होंने एक कव्वाली गई थी. इसका नाम था-देर ना हो जाए. ये भी खूब हिट हुआ था. साबरी ब्रदर्स लाइव परफॉर्मेंस भी देते थे. उनकी कव्वाली देश-विदेश में खूब फेमस थीं.

टूटी साबरी बंधुओं की जोड़ी
देश दुनिया के जाने माने और राजस्थान के लाड़ले क़व्वाल फ़रीद साबरी का निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. अभी हाल की बात है कि लॉकडाउन में नेट-थियेट पर आयोजित कार्यक्रम में फ़रीद साबरी ने अपने भाई अमीन साबरी के साथ कव्वाली का ऐसा रंग जमाया की दर्शक वाह-वाह कर उठे. भाई फ़रीद ऐसे फ़नकार थे की कोई भी एक बार उनकी गायकी से वो लोगों को अपना बना लेते थे. फ़रीद भाई की गायकी का बॉलीवुड मुरीद था.

Advertisement
Advertisement