एक्टर राजीव खंडेलवाल एक समय टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने टीवी छोड़कर, फिल्मों में काम करने का रास्ता चुना और पहली फिल्म से ही उनकी परफोर्मेंस के चर्चे होने लगे. उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं.
आजकल राजीव डिज्नी प्लस हॉटस्टार के शो 'शोटाइम' में इमरान हाशमी और श्रेया सरन के साथ नजर आ रहे हैं. अब राजीव ने इंडिया में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के काम करने पर लगे बैन को लेकर बात की है. राजीव ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार अपने आर्टिस्ट्स को यहां एजेंट बनाकर थोड़े ही भेज रही है.
पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के पक्ष में बोले राजीव खंडेलवाल
बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में, पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को लेकर बात करते हुए राजीव ने कहा, 'नहीं नहीं, ये सब पॉलिटिक्स है. बहुत गलत है. लोगों को बैन करने वाले कौन होते हैं पॉलिटिशियन? हमारी पॉलिटिक्स डिक्टेट कर रही है कुछ चीजों को.'
'हम तो अमन की बात करते हैं न!'
राजीव ने कहा कि पॉलिटिक्स की वजह से, लोगों में जहां से प्यार बढ़ सकता है उसे बढ़ने नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा, 'मेरा कमेंट करना भी गलत होगा क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आता है कि क्यों? हम अमन की बात करते हैं न. तो जहां अमन बन रहा है वहां भी पॉलिटिकल पार्टी के लोग आकर उसे हिंदू-मुस्लिम का एंगल दे देते हैं तो वो गलत है. ऐसा थोड़ी है कि पाकिस्तान कि सरकार उन्हें एजेंट की तरह भेज रही है. पता नहीं. मैंने तो बहुत प्यार ही मिलते देखा है.'
बता दें, 2016 में उरी में भारतीय जवानों पर हमले के बाद, भारत के अलग-अलग आर्टिस्ट और फिल्म संगठनों ने, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर बैन लगा दिया था.
राजीव के करियर की बात करें तो उन्होंने 'कहीं तो होगा' और 'सच का सामना' जैसे पॉपुलर शोज में काम किया है. उन्होंने 2008 में आई फिल्म 'आमिर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म में बेहद इंटेंस किरदार निभाने के लिए उन्हें बहुत तारीफ मिली थी. इसके बाद उन्होंने 'शैतान' (2011) और 'टेबल नंबर 21' (2013) जैसी फिल्मों में काम किया था. राजीव का ओटीटी शो 'शोटाइम' हाल ही में दूसरे सीजन के लिए रीन्यू किया गया है.