राजीव खंडेलवाल टेलीविजन और हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. राजीव ने करियर की शुरुआत टीवी शोज से की थी. इसके बाद आज वो कहां हैं. ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है. इन दिनों एक्टर अपने न्यू वेब शो 'शो टाइम' को लेकर हेडलाइंस में बने हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने संजय लीला भंसाली की उस फिल्म के बारे में बात की, जो आज तक नहीं बन पाई. भंसाली की फिल्म में वो लीड हीरो थे. फिल्म के लिए उन्होंने 9 महीने तक इंतजार किया, लेकिन अंत में निराशा हाथ लगी.
जब टूटा राजीव का सपना
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में राजीव ने संजय लीला भंसाली की अधूरी फिल्म 'चेनाब गांधी' पर बात की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 9 महीने तक इंतजार किया. महीनों तक इंतजार करने के बाद मेकर्स ने उनसे कहा कि फिल्म नहीं बन रही है. राजीव कहते हैं- मैं इस बात को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड था कि मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म कर रहा हूं. मैं संजय लीला भंसाली से मिलने गया. मैं उस टाइम एक लुक में था. तो उन्हें वो लुक बहुत पसंद आया था.
'ये बात 2009 की है. उनका कॉन्ट्रैक्ट बहुत टाइट था. मैं जब संजय लीला भंसाली से मिला, तो वो घंटों मुझसे बातें करते रहे. वो मुझमें फिल्म का कैरेक्टर ढूंढ़ रहे थे. मेरी एक कंडीशन थी. मैंने उनसे कहा कि सर जिस दिन आप मुझसे कहेंगे कि राजीव मैं आपको फिल्म में चाहता हूं, तब मैं आपसे स्क्रिप्ट मानूंगा. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अगर मुझे पसंद आई, तो मैं हां कहूंगा अगर नहीं आई, तो मैं ना कह दूंगा.'
छलका एक्टर का दर्द
आगे राजीव कहते हैं कि 'मैंने उनसे बेझिझक होकर अपनी बात कह दी थी. 15-16 दिन बाद उन्होंने मुझे कहा कि राजीव मुझे मेरा कैरेक्टर मिल गया है. बोलो तुम्हे कब नरेशन चाहिए. विभु पुरी फिल्म के राइटर थे. वो नरेशन सुनकर मैं हिल गया. मैंने कहा कि इससे पहले इतनी बढ़िया स्क्रिप्ट नहीं सुनी है. बाकी सब छोड़िए. फिल्म में बच्चन साहब, विद्या बालन थे. मुझे लगा कि अब ये फिल्म मेरे हाथ से नहीं निकलनी चाहिए. क्योंकि इसे संजय लीला भंसाली बना रहे हैं और फिल्म के साथ पूरा न्याय होगा.'
'हमने विद्या के साथ पोस्टर फोटोशूट भी किया. जब मुझे बताया गया कि ये फिल्म नहीं हो रही है, तो मैंने कहा कि ये सबके साथ होता है. बुरा इस बात का लगा कि मुझे बताया नहीं जा रहा था कि फिल्म नहीं बन रही है. जैसे ही मुझे पता चला, मैं मूव ऑन कर गया और किसी से कोई शिकायत भी नहीं की. मुझे कोई डिप्रेशन नहीं हुआ. मैंने पूछा भी कि फिल्म क्यों नहीं बन रही है, लेकिन मुझे बताया नहीं गया.'
हालांकि, अब वो इस बात को भूलकर आगे बढ़ चुके हैं.