बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन और बिजनेसमैन ललित मोदी का अफेयर सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना हुआ है. सुष्मिता सेन के इस अफेयर की उनके भाई राजीव सेन को भी जानकारी नहीं थी. खबर सुनकर वे भी शॉक्ड हो गए थे. ये भी कहा गया कि सुष्मिता सेन ने किसी बात से नाराज होकर अपने भाई को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. अब राजीव सेन ने पूरा सच बताया है.
सुष्मिता ने किया भाई को अनफॉलो?
ईटाइम्स से बातचीत में राजीव सेन ने बहन सुष्मिता सेन के उन्हें अनफॉलो करने की खबरों को फनी बताया है. राजीव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- मीडिया में आया है कि मेरी बहन सुष्मिता ने मुझे इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है. जबकि सच्चाई ये है कि सुष्मिता ने मुझे कभी इंस्टा पर फॉलो ही नहीं किया. इस खबर ने मुझे हैरान किया तो मेरे लिए सच बताना जरूरी था. दूसरी बात, जिस जगह सुष्मिता मुझे फॉलो कर रही है वो बस ट्विटर है, वो भी काफी समय से.
चारु असोपा पर कसा तंज
मीडिया में ये भी दावा है मेरी बहन मेरी पत्नी चारु असोपा को फॉलो कर रही है और उसे सपोर्ट भी. मैं बस यही कह सकता हूं कि मेरी बहन इतनी स्मार्ट है कि उसे पता है हम कहां स्टैंड करते हैं. अब तक हर कोई समझ गया है कि मेरी पत्नी कितनी सिंपल है, क्योंकि उसे विक्टिम कार्ड खेलने में महारत हासिल है. जब राजीव से पूछा गया क्यों सुष्मिता ने चारु को इंस्टा पर फॉलो किया है? जवाब में राजीव ने कहा- इस बारे में आपको मेरी बहन से पूछना चाहिए, मुझसे नहीं.
ललित मोदी संग बहन के अफेयर को सपोर्ट
राजीव ने सुष्मिता सेन के ललित मोदी संग अफेयर पर उन्हें सपोर्ट किया. लोगों ने सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहा. इन सभी आलोचनाओं पर रिएक्ट करते हुए राजीव ने कहा- मिस्टर मोदी के साथ मेरी बहन की तस्वीरें सामने आने के बाद काफी कुछ निगेटिव कहा गया. मैं इस बात को गर्व के साथ कह सकता हूं कि मेरी बहन सेल्फ मेड वुमन है. उसे अपनी प्राथमिकताएं पता हैं. वो जिम्मेदार मां है और कईयों के लिए रोल मॉडल. ये सब उससे कोई नहीं छीन सकता. इस बारे में जो भी मेरी बहन को कहना था वो उसने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए कह दिया है.
मालूम हो, सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन लोगों को लताड़ लगाई जो उन्हें गोल्ड डिगर बता रहे हैं. वहीं बात करें राजीव सेन की तो उनकी मैरिड लाइफ में तनाव चल रहा है. चारु असोपा ने राजीव से तलाक मांगा है. दोनों पब्लिकली एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के कोई मौके नहीं छोड़ रहे. कुल मिलाकर इतना कह सकते हैं कि सेन फैमिली इन दिनों लाइमलाइट में है.