दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की पर्सनल लाइफ हमेशा से लोगों की दिलचस्पी का टॉपिक रही है. पत्नी डिंपल कपाड़िया संग उनका एज गैप, टूटा रिश्ता और अंजू महेंद्रू के साथ उनका लंबा रिलेशन, राजेश खन्ना की जिंदगी का हर हिस्सा, उनके चाहने वालों की उत्सुकता का कारण रहा है. आज हम इस आर्टिकल में राजेश खन्ना के उस फैसले पर बता रहे हैं जिसने लोगों को ही नहीं बल्कि उनके को-स्टार्स को भी झटका दिया था.
राजेश खन्ना ने अपनी को-स्टार मुमताज के साथ कई हिट्स दिए. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने राजेश खन्ना के उसी रिश्ते पर बात की है. मुमताज ने कहा- 'राजेश खन्ना की जिंदगी में एक महिला हमेशा स्थिर थीं, अंजू महेंद्रू 10 साल के लिए. हम सभी को लगा कि वो उनसे शादी करेंगे लेकिन एक दिन उन्होंने ऐलान किया कि वे डिंपी (डिंपल कपाड़िया) से शादी कर रहे हैं और हम सभी को चौंका दिया था.'
'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' से है आलिया भट्ट का खास कनेक्शन, एक्ट्रेस के बिना नहीं बनती यह फिल्म
15 साल छोटी डिंपल से राजेश ने की थी शादी
अंजू महेंद्रू के साथ राजेश खन्ना का यह लंबा रिश्ता हर किसी को पता था. लेकिन अचानक 31 वर्षीय राजेश का 16 साल की डिंपल से शादी के ऐलान ने हर किसी को हैरान कर दिया था. उस वक्त डिंपल ने अपने करियर की बस शुरुआत ही की थी. उन्होंने बॉबी फिल्म से डेब्यू किया था, फिर अपने से 15 साल बड़े राजेश से शादी कर ली थी. शादी के बाद भी राजेश और अंजू अच्छे दोस्त रहे. अंजू को कई मौकों पर राजेश और उनके परिवार के साथ देखा जा चुका है.
डिंपल से शादी के बाद राजेश खन्ना की दो बेटियां हुईं ट्विंकल और रिंकी खन्ना. 2012 में राजेश खन्ना के निधन के समय भी अंजू, डिंपल के साथ वहीं मौजूद थीं.
Lady Gaga ने मैगजीन शूट के लिए दिया न्यूड पोज, पहचान पाना मुश्किल
सेट पर देर से आते और सॉरी भी नहीं कहते: मुमताज
मुमताज ने कहा कि राजेश उन स्टार्स में से एक थे जो सेट पर देर से आते थे. वे कहती हैं- 'शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा देर से आने के लिए सॉरी कहते थे और वे इतने प्यार से सॉरी कहते थे कि अल्लाह भी उन्हें माफ कर देता, लेकिन राजेश कभी सॉरी नहीं कहते थे.'
राजेश नेआखिरी दिनों में उन्होंने मुमताज के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाई थी. चूंकि मुमताज ब्रेस्ट कैंसर से जूझकर उससे निकल चुकी थीं इसलिए राजेश उन्हें स्ट्रॉन्ग महिला बताते थे. दोनों ने प्रेम कहानी, सच्च झूठा, अपना, देश और रोटी जैसी कई हिट फिल्में दीं.