बॉलीवुड में कोई एक्टिंग से पहचान बनाता है तो कोई सिंगिंग से, पर राजेश खट्टर की गिनती ऐसे लोगों में होती है जिन्होंने डबिंग से बड़ा मुकाम हासिल किया. राजेश खट्टर एक्टिंग के साथ साथ डबिंग आर्टिस्ट हैं. इस फील्ड में उन्होंने बड़े प्रोजेक्ट्स किए और हॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स की हिंदी डबिंग में आवाज बने.
खासकर मार्वल कॉमिक्स की आयरन मैन में वे रॉर्बट डाउनी जूनियर की आवाज बने जो लोगों ने खूब पसंद किया. इसी तरह उन्होंने जॉनी डेप के लिए पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में आवाज दी जो कि लोगों ने खूब सराहा.
राजेश खट्टर 24 सितंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं. राजेश खट्टर ईशान खट्टर के पिता हैं. वहीं शाहिद कपूर के सौतेले पिता भी हैं. नीलिमा अजीम के साथ करीब दस साल रिश्ते में रहे थे. फिलहाल उनकी पत्नी वंदना सजनानी हैं.
डबिंग के लिए बहुत हैं फेमस
राजेश खट्टर डबिंग के लिए बहुत फेमस हैं, इसका कारण डबिंग के वक्त आवाज निकालने का उनका अंदाज. वो कैरेक्टर में पूरी तरह से घुस जाते हैं. हिंदी वॉइस डबिंग आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने टॉम हैंक्स, जॉनी डेप, जैक ब्लैक, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, डोमिनिक वेस्ट, निकोलस केज, लैंबर्ट विल्सन और माइकल फैसबेंडर सहित कई पॉपुलर हॉलीवुड अभिनेताओं के लिए डब किया है.
फिल्मों में एक्टिंग
राजेश खट्टर कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. डॉन में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुके हैं. खिलाड़ी 786, रेस 2, ट्रैफिक, मंजुनाथ में भी नजर आ चुके हैं.
टीवी की दुनिया में दमदार एक्टिंग
उन्होंने टीवी की दुनिया में भी हाथ आजमाया. वो शो फिर वही तलाश, जुनून, लेफ्ट राइट लेफ्ट, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, सपना बाबुल का बिदाई, बेहद, स्पॉटलाइट, बेपनाह और क्राइम पेट्रोल जैसे शोज किए हैं.