रजनीकांत साउथ सिनेमा के थलाइवर के नाम से जाने जाते हैं. साउथ सिनेमा में तो रजनीकांत के काम को पसंद किया ही जाता है साथ ही बॉलीवुड में भी सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है. रजनीकांत के देशभर में करोड़ों फैंस हैं. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया कि इस बार सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. सिलेक्शन 5 लोगों की ज्यूरी ने मिलकर लिया है. इस ज्यूरी में आशा भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई शामिल थे, जिन्होंने साथ में बैठक कर एक राय से रजनीकांत को चुना. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं रजनीकांत के बॉलीवुड करियर से जुड़ी बातें.
बॉलीवुड में मल्टी-स्टारर फिल्में कर हिट हुए रजनी
रजनीकांत बॉलीवुड के सबसे फेवरेट तमिल एक्टर हैं. भले ही रजनीकांत को साउथ सिनेमा में काम करके पहचान मिली हो लेकिन मायानगरी मुंबई से उनका नाता जरूर रहा है. रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था, उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. रजनी का असली नाम शिवाजी महाराज से प्रेरित होकर रखा गया था.
रजनीकांत ने 1983 में फिल्म अंधा कानून से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन थे. उस समय रजनीकांत साउथ सिनेमा में अपनी जगह स्थापित कर चुके थे और बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आए थे. फिल्म अंधा कानून उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक साबित हुई थी.
इन सुपरस्टार्स संग किया हुआ है काम
इसके बाद उन्होंने जीत हमारी, मेरी अदालत, गंगवा, जॉन जॉनी जनार्धन और वफादार जैसी फिल्मों में काम किया. साल 1985 में उन्होंने एक बार फिर अमिताभ बच्चन संग फिल्म गिरफ्तार में काम कर हिट फिल्म दी. इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन भी थे. रजनीकांत ने बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स जैसे धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, माधुरी दीक्षित, जीतेन्द्र, कादर खान, और यहां तक कि राज कुमार के साथ तक काम किया हुआ है. अमिताभ बच्चन संग आई उनकी फिल्म हम के चर्चे भी खूब हुए थे.
तमिल सिनेमा ने दी अलग पहचान
हालांकि, रजनीकांत का सोलो बॉलीवुड करियर बहुत हिट नहीं रहा. वह अपने करियर में बहुत जल्दी टाइपकास्ट हो गए थे और उनका मुकाबला उन्हीं बड़े स्टार्स के साथ था, जिनके साथ वह फिल्मों में काम किया करते थे. हालांकि मल्टी-स्टारर फिल्मों में रजनीकांत को खूब पसंद किया गया. उनकी पहचान ही सेकंड लीड एक्टर के तौर पर होने लगी थी. ऐसे में वो तमिल सिनेमा ही था, जिसने रजनीकांत को दर्शकों के सामने सुपरस्टार की उपाधि दिलाई. लेकिन आज हिंदी और साउथ दोनों ही ऑडियंस के सामने रजनीकांत एक महान एक्टर हैं.