भारत सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि सुपरस्टार रजनीकांत को सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. जब से ये खबर सामने आई है, थलाइवा को तमाम सेलेब्स बधाइयां दे रहे हैं. उनके फैन्स ने तो जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से उन्हें ट्रिब्यूट दिया जा रहा है.
रजनीकांत ने एक बस ड्राइवर को बोला-शुक्रिया
अब खुद रजनीकांत ने एक स्पेशल चिट्ठी के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु की सरकार और फिल्मी दुनिया के दिग्गज कलाकारों का शुक्रिया अदा किया है. एक्टर ने एक बस ड्राइवर को भी इस खास मौके पर याद किया है और अपनी सफलता का क्रेडित उन्हें भी दे दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई चिट्ठी में रजनीकांत ने लिखा है- मैं ये अवॉर्ड अपने दोस्त राज बहादुर को समर्पित करना चाहूंगा, उसी ने मेरा टैलेंट समझा था और मुझे कई मौके मिल पाए. मैं अपने भाई Satyanarayana Rao का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने कई बलिदान किए जिससे मैं एक एक्टर बन पाउं. मेरे गुरु Balachander को भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे बड़े पर्दे से रूबरू करवाया और मैं असल मायनों में रजनीकांत बन पाया.
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 1, 2021
For all the love,greetings & wishes I’ve received from eminent political leaders, my film fraternity friends & colleagues,well wishers,media, every person who took the time to wish me & my beloved fans from across India & all over the world .. my deepest gratitude and thanks 🙏🏻
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 2, 2021
रजनीकांत का वायरल ट्वीट
रजनीकांत का राज बहादुर को शुक्रिया बोलना सभी को हैरान कर गया है. राज बहादुर कोई बड़ा सेलेब नहीं है, बल्कि वे एक बस ड्राइवर हैं जिन्होंने रजनीकांत को उनके शुरुआती करियर में काफी मदद की थी. ऐसे में रजनीकांत का उन्हें शुक्रिया बोलना दिखाता है कि वे आज भी जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और वे सभी को अपने दिल के करीब रखते हैं. वैसे रजनीकांत की तरफ से इस खास मौके पर कई सारे ट्वीट भी किए गए हैं. एक ट्वीट में एक्टर ने लिखा है- आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया, राजनीतिक पार्टियां, मीडियाकर्मी और तमाम फैन्स को भी धन्यवाद. मैं काफी खुश हूं.
राजनीति या फिर इत्तेफाक?
वैसे तमिलनाडु में होने जा रहे चुनाव के बीच रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलना कई विपक्षी नेताओं को खटक भी रहा है. इसे तमिलनाडु की सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है. इसे बीजेपी की एक नई रणनीति बता दिया गया है. ये अलग बात है केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है- यह सिने जगत से जुड़ा हुआ अवार्ड है, पांच लोगों की ज्यूरी ने सामूहिक रूप से रजनीकांत के नाम का फैसला किया, इसमें राजनीति कहां से आ गई.