साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों उत्तरप्रदेश में हैं. शनिवार को रजनीकांत, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सीएम योगी के पैर छुए और बातचीत की. इसके बाद रविवार को रजनीकांत ने अपने दोस्त और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की.
अखिलेश से हुई रजनीकांत की मुलाकात
अब अखिलेश यादव ने रजनीकांत संग इस मुलाकात के फोटोज शेयर कर दिए हैं. तस्वीरों में दोनों को एक दूसरे के साथ बैठकर बातचीत करते और गले लगाते देखा जा सकता है. तस्वीरें शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट लिखा, 'जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं. मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी खुशी होती थी वो आज भी बरकरार है. हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है…'
जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं।
मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है… pic.twitter.com/e9KZrc5mNH— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 20, 2023
अखिलेश से मुलाकात के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो और अखिलेश एक दूसरे को 9 सालों से जानते हैं. दोनों के बीच अच्छी और गहरी दोस्ती है. अब 9 लंबे सालों के बाद दोनों को एक दूसरे से मिलने का मौका मिला है. उन्होंने कहा, 'मैं 9 साल पहले मुंबई में हुए एक समारोह के दौरान अखिलेश यादव जी से मिला था. तब से हम दोस्त हैं. हम फोन पर बात करते हैं. 5 साल पहले जब मैं यहां एक शूटिंग के लिए आया था, उनसे नहीं मिल सका था. अब वह यहां हैं इसलिए मैं उनसे मिला. अखिलेश जी बहुत अच्छे इंसान है.'
सीएम योगी से मिले रजनीकांत
कुछ दिनों पहले सुपरस्टार रजनीकांत बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे थे. यहां से उन्होंने सीधा लखनऊ का रुख किया. पहले उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की. इस दौरान रजनीकांत की नई फिल्म 'जेलर' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. दोनों ने दोपहर 1:30 बजे लखनऊ के फीनिक्स प्लासियो के, आयनॉक्स मेगाप्लैक्स में साथ बैठकर फिल्म देखी. इसके बाद रजनीकांत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे थे. अपनी गाड़ी से उतरने के बाद उन्होंने सीएम योगी के पैर भी छुए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री रजनीकांत जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।@rajinikanth pic.twitter.com/HIByc0aOO0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 19, 2023
10 अगस्त को रजनीकांत की तमिल फिल्म 'जेलर' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. पहले दिन से ये मूवी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. 'जेलर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस 48.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ये कलेक्शन भारत में 262.15 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.