scorecardresearch
 

रजनीकांत ने किए बद्रीनाथ के दर्शन, 'जेलर' की सक्सेस कर रहे एन्जॉय

एक रात बद्रीनाथ में रुकने के बाद रजनीकांत केदारनाथ दर्शन के लिए जाएंगे. बद्रीनाथ-केदारनाथ ऑफीशियल्स ने रजनीकांत का खूब जोरो-शोरो से स्वागत किया. रजनीकांत को देखने के लिए लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर नजर आई.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने गुरुवार को थिएटर्स में ताबड़तोड़ ओपनिंग की. फिल्म ने दो दिन में ही छप्परफाड़ कमाई कर ली है. फिल्म की सक्सेस रजनीकांत एन्जॉय कर रहे हैं. दर्शकों के बीच जिस तरह का क्रेज फिल्म को लेकर देखने को मिल रहा है, वह अद्भुत है. रजनीकांत भी अपने फैन्स के शुक्रगुजार हैं. इसी मौके पर रजनीकांत चार धाम यात्रा पर गए हुए हैं. रजनीकांत ने हाल ही में बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

बद्रीनाथ में ही रुकेंगे रजनीकांत
एक रात बद्रीनाथ में रुकने के बाद रजनीकांत केदारनाथ दर्शन के लिए जाएंगे. बद्रीनाथ-केदारनाथ ऑफीशियल्स ने रजनीकांत का खूब जोरो-शोरो से स्वागत किया. रजनीकांत को देखने के लिए लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर नजर आई. रजनीकांत को बद्रीनाथ मंदिर में मौजूद पंडित ने तुलसी की पत्तियां दीं और थोड़ा प्रसाद भी दिया. एक्टर ने आरती अटेंड की. इसके बाद रजनीकांत ने अपने सभी फैन्स को हाथ हिलाकर ग्रीट किया और उनका धन्यवाद भी किया. 

बात करें फिल्म 'जेलर' की. तो जब फिल्म रिलीज हुई तो 10 अगस्त को साउथ में छुट्टी रही. सभी स्कूल्स और ऑफिस बंद रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए ऑफिस में कई लोगों ने छुट्टी डाली थी जो एचआर के पास पेंडिंग थी. ऐसे में हर किसी ने प्राइवेट और सरकारी ऑफिस को बंद किया. यहां तक कि स्कूल्स बंद किए, जिससे लोग अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म देखने के लिए थिएटर जा सकें. 

Advertisement

जब-जब रजनीकांत की फिल्म रिलीज होती है, साउथ में वह दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता. फैन्स दीवाने नजर आते हैं. रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 900 स्क्ीन्स पर रिलीज हुई है. पूरे तमिल नाडू में त्योहार का माहौल बना हुआ है. हर कोई रजनीकांत की फिल्म देखने जा रहा है. फिल्म का निर्देशन नेलसन ने संभाला है. वहीं, रजनीकांत ने 'जेलर टाइगर' की भूमिका निभआई है. दो साल बाद रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज हुई है. बता दें कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णनन, योगी बाबू, विनायकन, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement