scorecardresearch
 

Rajkumar Rao-Patralekha Wedding: लाल जोड़े में दुल्हन बनीं पत्रलेखा की चुनरी पर राजकुमार के लिए लिखा स्पेशल नोट, आपने देखा?

पत्रलेखा ने अपने पति राजकुमार राव के लिए खास नोट लिखा- आज मैं मेरे Everything के साथ शादी कर चुकी हूं. मेरा बॉयफ्रेंड, पार्टनर इन क्राइम, मेरा पर‍िवार, मेरा सोलमेट. पिछले 11 सालों का मेरा बेस्ट फ्रेंड! उसकी पत्नी बनने से ज्यादा बड़ी कोई खुशी नहीं है. हमारे हमेशा के साथ के लिए...

Advertisement
X
राजकुमार राव-पत्रलेखा
राजकुमार राव-पत्रलेखा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के बंधन में बंधे राजकुमार-पत्रलेखा
  • दुल्हन के जोड़े में बेहद खूूबसूरत दिखीं पत्रलेखा
  • चुनर पर लिखवाई दिल की बात

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ स्थ‍ित द ओबेरॉय सुखव‍िलास स्पा रिजॉर्ट में शादी कर ली है. कपल ने अपनी वेड‍िंग फोटोज शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशी बांटी है. सोशल मीड‍िया पर साझा ये तस्वीरें उनकी खुशी को बयां करने के लिए काफी है. होठों पर मुस्कुराहट और चेहरे पर रौनक, उनके इस खास दिन पर कपल का हाल-ए-दिल बयां कर रही है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर किया ये पोस्ट 

इससे पहले की कहीं और कपल की वेड‍िंग फोटोज आती, राजकुमार और पत्रलेखा ने खुद ही इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर दिए. फोटोज के साथ ही उन्होंने पति-पत्नी बनने की खुशी जाह‍िर की है. पत्रलेखा ने अपने पति राजकुमार राव के लिए खास नोट लिखा- आज मैं मेरे Everything के साथ शादी कर चुकी हूं. मेरा बॉयफ्रेंड, पार्टनर इन क्राइम, मेरा पर‍िवार, मेरा सोलमेट. पिछले 11 सालों का मेरा बेस्ट फ्रेंड! उसकी पत्नी बनने से ज्यादा बड़ी कोई खुशी नहीं है. हमारे हमेशा के साथ के लिए... 

चुनर पर प्रि‍ंट करवाई दिल की बात   

उनके इस पोस्ट से कहना गलत नहीं होगा कि पत्रलेखा, राजकुमार की रानी बनकर बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी चुनर में भी पति के लिए दिल की गहरी बात प्र‍िंट करवाई थी. लिखा- 'प्यार से भरे इसे दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं.' यह पत्रलेखा के चुनरी की ओट पर बंगाली भाषा में प्र‍िंटेड देखा जा सकता है. 

Advertisement

Rajkummar Rao-Patralekhaa's Wedding Venue: चंडीगढ़ के इस लग्जरी रिजॉर्ट में सात फेरे लेंगे राजकुमार-पत्रलेखा, एक रात का किराया 6 लाख रुपये 

कुछ ऐसी बनी थीं दुल्हन 

पत्रलेखा ने शादी के लिए गहरा लाल रंग का जोड़ा चुना था. लाल साड़ी के साथ लाल चुनर, कुंदन की हेवी जूलरी, नाक में प्यारा सा नथ और माथे पर ब‍िंदी-कुमकुम लगाए, दुल्हन के रूप में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बंगाली रीत‍ि को मानते हुए हाथों और पैरों में मेहंदी के बजाय आलता लगाया था.  

शाही लुक में दिखे राजकुमार 

इतनी खूबसूरत दुल्हन के आगे दूल्हा भले कहां पीछे रहते. राजकुमार का ग्रूम लुक भी देखने ही बन रहा था. उन्होंने क्रीम कलर की गलाबंद शेरवानी और कंधे पर पिंक दुपट्टा लिया था. सिर पर लाल पगड़ी साथ में मोतियों का शाही हार पहने राजकुमार परफेक्ट ग्रूम लग रहे थे. 

राजकुमार राव ने घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा को किया प्रपोज, प्री-वेडिंग वीडियो वायरल

राजकुमार ने पत्रलेखा के लिए लिखी ये बात 

राजकुमार ने भी अपनी पत्नी पत्रलेखा के लिए खास नोट साझा किया है. उन्होंने लिखा- 'आख‍िरकार 11 सालों के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद, मैंने अपनी Everything के साथ शादी कर ली है. मेरी सोलमेट, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरा पर‍िवार. आज मेरे लिए तुम्हारा पति कहलाने से बढ़कर कोई और खुशी नहीं है. हमारे हमेशा के साथ के लिए....और आगे भी.. '

Advertisement

राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की तस्वीरें आने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है.


 

Advertisement
Advertisement