राजकुमार राव अपनी लेडीलव पत्रलेखा के साथ आज यानी 14 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी द ऑबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट, न्यू चंडीगढ़ में हो रही है. शनिवार को राजकुमार और पत्रलेखा की प्री-वेडिंग फंक्शन हुई जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. इन तस्वीरों के अलावा पत्रलेखा के लिए राजकुमार का स्वीट प्रपोजल वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है.
घुटने पर बैठकर राजकुमार ने किया प्रपोज
प्री-वेडिंग सेरेमनी में राजकुमार और पत्रलेखा की इंगेजमेंट हुई, जिसके लिए राजकुमार ने घुटनों पर बैठकर अपने प्यार पत्रलेखा को प्रपोज किया. पत्रलेखा ने हामी भरते हुए राजकुमार के प्रपोजल को स्वीकार किया और फिर दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. अंगूठी की रस्म अदा होते ही बैकग्रांउड में एड शीरन का सॉफ्ट रोमांटिक गाना 'परफेक्ट' बज उठा, जिसपर राजकुमार और पत्रलेखा ने कपल डांस किया.
जब जूही चावला के सिर सजा मिस इंडिया का ताज, थ्रोबैक फोटो वायरल
दोनों का यह रोमांटिक मोमेंट पार्टी में मौजूद कपल के दोस्तों और परिवार वालों ने अपने कैमरे में कैद किया है. सोशल मीडिया पर उनका यह प्री-वेडिंग फंक्शन वीडियो वायरल हो रहा है.
गर्ल गैंग संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं Sara Ali Khan, बिकिनी में शेयर कीं फोटोज
व्हाइट आटयर में छाया कपल का लुक
व्हाइट थीम्ड इस प्री-वेडिंग फंक्शन में राजकुमार सफेद आउटफिट में किसी प्रिंस से कम नहीं लग रहे थे. उनकी लेडीलव पत्रलेखा भी व्हाइट गाउन में प्रिंसेस लग रही थीं. कपल के अलावा उनके गेस्ट ने भी व्हाइट अटायर पहना हुआ था.
राजकुमार राव और पत्रलेखा साल 2010 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 11 साल के रिश्ते के बाद अब दोनों सात फेरे लेने वाले हैं.