राजकोट की एक अदालत ने चेक वापसी मामले में बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है. फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी के खिलाफ वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश एनएच वासवेलिया की अदालत ने एक साल जेल की सजा सुनाई है और 60 दिनों के भीतर मुआवजा देने का आदेश दिया.
क्या है पूरा मामला?
राजकुमार संतोषी को समय पर मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं करने पर एक साल की अतिरिक्त सजा का आदेश दिया गया है. फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी और राजकोट के अनिलभाई धनराजभाई जेठानी के बीच लेन-देन किया गया था. इनमें राजकुमार संतोषी द्वारा दिया गया 5 लाख रुपये का चेक बैंक से बिना वसूल किए वापस कर दिया गया, तो अनिलभाई जेठानी ने अपने वकील के जरिए नोटिस भेजा.
राशि का भुगतान ना करने के बावजूद 2016 में चेक वापसी की शिकायत राजकोट कोर्ट में दर्ज कराई गई थी. इस पूरे मामले पर राजकुमार संतोषी ने अपीन राय रखी है. ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वो सेलिब्रिटी होने का हर्जाना भुगत रहे हैं. वो कहते हैं कि हमें टारगेट करना आसान होता है. राजकुमार संतोषी अगर दो महीने के अंदर ये रकम नहीं चुकाते हैं, तो उन्हें एक साल जेल में रहना होगा.
KGF Chapter 2: रिलीज से पहले यूके में छाई Yash-Sanjay Dutt की फिल्म, बना डाला ये रिकॉर्ड
राजकुमार संतोषी बॉलीवुड के जाने-ंमाने लेखक और निर्देशक हैं. जो घायल, पुकार, अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि राजकुमार संतोषी अंदाज अपना-अपना 2 बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में उनका कोर्ट केस में फंसना उनकी राहों में कई मुश्किलें खड़ी करता दिख रहा है. देखते हैं कि वो इससे कैसे बाहर आते हैं.
निलेश शीशांगिया का इनपुट