scorecardresearch
 

'पठान' के बाद फिल्म Gandhi Godse Ek Yudh के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने लिया एक्शन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच कुछ लोगों ने फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' के खिलाफ आवाज उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई पुलिस यह देखकर तुरंत एक्शन में आई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के वेन्यू पर पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
गांधी गोडसे एक युद्ध
गांधी गोडसे एक युद्ध

डायरेक्टर राजकुमार संतोषी पूरे नौ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. 26 जनवरी को फिल्म 'गांढी गोडसे एक युद्ध' रिलीज होने वाली है. फिल्म में दीपक अंतानी और राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी डेब्यू करने वाले हैं. वहीं, चिन्मय मंडलेकर भी फिल्म में एक अहम रोल अदा करते दिखेंगे. स्टार कास्ट जोरों- शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि मुंबई में जब टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए वेन्यू पर पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने इसका विरोध प्रदर्शन किया. 

Advertisement

फिल्म के खिलाफ उठाई लोगों ने आवाज
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच कुछ लोगों ने फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' के खिलाफ आवाज उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई पुलिस यह देखकर तुरंत एक्शन में आई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के वेन्यू पर पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया. इस इवेंट में फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी, एक्टर दीपक अंतानी और असोसिएट प्रोड्यूसर ललित श्याम टेकचंदानी मौजूद थे. 

राजकुमार संतोषी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. इस लिस्ट में ‘घायल’, ‘घातक’, ‘दामिनी’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘खाकी’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. इस बारी नौ साल बाद राजकुमार संतोषी फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. राजकुमार संतोषी ने फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की. उन्होंने बताया कि अगले साल 26 जनवरी के अवसर पर वह भारत-पाक बंटवारे पर आधारित फिल्म 'लाहौरः 1947' रिलीज करेंगे. इस फिल्म में वह सनी देओल संग काम करेंगे. 

Advertisement

सनी देओल आजकल फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग में भी व्यस्त चल रहे हैं. बड़े पर्दे पर एक बार फिर तारा सिंह और सखीना की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म में अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं, राजकुमार संतोषी अपनी फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. फिल्ममेकर उम्मीद कर रहे हैं कि बड़े पर्दे पर यह ब्लॉकबस्टर रहे. बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करे. 

वहीं, राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी की बात करें तो वह इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं, जिसके लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं. पर्सनल लाइफ पर अगर एक नजर दौड़ाई जाए तो तनीषा, जाह्नवी कपूर की बेस्टफ्रेंड हैं. साथ ही रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस भी. 

 

Advertisement
Advertisement