scorecardresearch
 

दूल्हा बनने को तैयार राजकुमार राव, गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से 3 दिन बाद करेंगे शादी!

रिपोर्ट के मुताबिक, कपल चंडीगढ़ में पारंपरिक रीति रिवाज से शादी करने वाला है. पहले खबर आई थी कि दोनों जयपुर में शादी करेंगे लेकिन अब उनके वेडिंग वेन्यू के लिए चंडीगढ़ का नाम सामने आ रहा है. शादी में दोनों ने चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया है. फिल्म इंडस्ट्री से लिमिटेड गेस्ट ही कपल की शादी में शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
पत्रलेखा-राजकुमार राव
पत्रलेखा-राजकुमार राव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी करने वाले हैं राजकुमार राव-पत्रलेखा
  • कई सालों से रिलेशनशिप में हैं दोनों
  • चंडीगढ़ में होगी कपल की शादी

बॉलीवुड के लवबर्ड्स राजकुमार राव और पत्रलेखा अपने रिश्ते को नए पड़ाव पर लेकर जा रहे हैं. खबर है कि दोनों 13 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राजकुमार और पत्रलेखा चंडीगढ़ में शादी करने वाले हैं. 

Advertisement

शादी करने वाले हैं राजकुमार-पत्रलेखा

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल चंडीगढ़ में पारंपरिक रीति रिवाज से शादी करने वाला है. पहले खबर आई थी कि दोनों जयपुर में शादी करेंगे लेकिन अब उनके वेडिंग वेन्यू के लिए चंडीगढ़ का नाम सामने आ रहा है. शादी में दोनों ने चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया है. फिल्म इंडस्ट्री से लिमिटेड गेस्ट ही कपल की शादी में शिरकत करेंगे. अभी तक राजकुमार और पत्रलेखा की तरफ से शादी की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

Bigg Boss Shocking twist: अफसाना का ब्रेक डाउन, छुरी उठाकर बोलीं- मैं खुद को खत्म कर लूंगी
 

2010 से रिश्ते में हैं राजकुमार-पत्रलेखा

राजकुमार राव और पत्रलेखा साल 2010 से डेटिंग कर रहे हैं. वे कुछ समय से साथ में ही रह रहे हैं. ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से बातचीत में पत्रलेखा ने बताया था कि उन्होंने राजकुमार राव को पहली बार स्क्रीन पर फिल्म लव सेक्स और धोखा में देखा था. ये मूवी 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राजकुमार राव को देखकर पत्रलेखा को लगा था कि वे रियल लाइफ में भी काफी अजीब होंगे. लेकिन जल्द ही राजकुमार को लेकर पत्रलेखा की सारी धारणा गलत साबित हुई.

Advertisement

Katrina Kaif का Mohammad Kaif से क्या है कनेक्शन? Ex क्रिकेटर ने बताया था सरनेम का सीक्रेट
 

पत्रलेखा को पहली बार टीवी एड में देखकर राजकुमार राव अपना दिल हार बैठे थे. तभी उनके दिल में पत्रलेखा से शादी करने का विचार आया था. धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हुई, फिर उनका प्यार परवान चढ़ा. वे साथ में हैंगआउट, लॉन्ग ड्राइव, फिल्म देखने जाने लगे. वे एक दूसरे के ऑडिशन में साथ जाते हैं और सामने वाले को सपोर्ट करते हैं. राजकुमार और पत्रलेखा ने हंसल मेहता की फिल्म सिटीलाइट्स में साथ काम किया है.


 

Advertisement
Advertisement