बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आए दिन सफलता का अभिप्राय बनते जा रहे हैं. राजकुमार हाल ही में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर संग फिल्म बधाई दो में नजर आए हैं. फिल्म को LGBTQ कॉम्युनिटी पर फोकस कर के बनाया गया है और इसमें एक और स्टीरियोटाइप्स टूटते हुए दिखाया गया है. भूमि और राजकुमार अच्छे कंटेंट पर काम करना पसंद करते हैं और ये फिल्म वैसी ही है. फिल्म के लिए राजकुमार राव ने खूब मेहनत की. उन्होंने एक फोटो के जरिए अपना बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन भी दिखाया है.
राजकुमार की डेडिकेशन
सभी जानते हैं कि किसी भी रोल के लिए राजकुमार राव दीवानगी की हद तक चले जाते हैं. उन्होंने पहले भी फिल्मों में ऐसा कर के दिखाया है. तभी तो उनका रोल काफी इंपैक्टफुल रहता है. हाल ही में राजकुमार ने अपनी हालिया पोस्ट के जरिए ये बताया है कि बधाई दो फिल्म के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की. राजकुमार ने एक कोलाज फोटो शेयर की है. इसमें एक तरफ उनके ट्रेनिंग पीरियड के पहले दिन की फोटो है, तो वहीं दूसरी तरफ सेट के पहले दिन की फोटो है.
दोनों फोटो को देखकर डिफ्रेंस साफ नजर आ रहा है. ये डिफ्रेंस ही तो राजकुमार राव की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने बाइसेप्स बढ़ाई हैं और वे हल्के नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ राजकुमार ने कैप्शन में लिखा कि- मेरे लिए दुनिया की बेस्ट फीलिंग वो होती है जब आप अपना दिल और आत्मा एक फिल्म में लगा देते हैं और ऑडियंस से आपके कैरेक्टर को ढेर सारा प्यार भी मिलता है. बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्तों. #ShardulThakur #BadhaaiDo #BadhaaiDoInCinemas. @bhumipednekar @jungleepictures
फिल्म की कमाई धीमी
राजकुमार राव की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ सुनने को मिलती है और भूमि को भी लोग पसंद करते हैं. फिल्म को भारत में कोरोना की तीसरी लहर के बाद रिलीज किया गया है. कोरोना के केसेज अब 50 हजार के लगभग पहुंच गए हैं. लोगों ने इस बात से राहत की सांस ली है. मगर राजकुमार की फिल्म को इसका कुछ खास फायदा होता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म ने दो दिनों में 4.37 करोड़ की कमाई कर ली है.