फिल्म 'बधाई दो' रिलीज होने के लिए तैयार. लीड रोल में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर नजर आने वाले हैं. राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग कुछ महीनों पहले ही शादी रचाई है. शादी के दौरान के रीति-रिवाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. लोगों के दिल में आज भी राजकुमार की शादी के कुख पल समाए हुए हैं. दोनों ही शादी के बाद से न्यूज में चर्चा का पात्र बने हुए हैं. हाल ही में राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्रलेखा की एक मिरर सेल्फी पोस्ट की थी. सोशल ममीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी रहे थे, जिन्होंने पत्रलेखा को ट्रोल कर दिया था. बाद में राजकुमार राव ने यह फोटो डिलीट कर दी थी. अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में इसपर सफाई दी है.
राजकुमार ने दी सफाई
राजकुमार राव ने कहा, "मुझे हंसी आई थी जब लोगों ने ट्रोल किया. मुझे हंसी आई लोगों की सोच पर. मैंने पत्रलेखा की जो फोटो पोस्ट की थी, वह बेहद खूबसूरत थी. किसी को वह समझ नहीं आई. मेरे लिए वह एक मिरर रिफ्लेक्शन की तरह थी. लोगों को लगा कि वह एक तरह के पोज में बैठी हैं, लेकिन मैं ऐसी फोटो पोस्ट क्यों करूंगा जो दिखने में खराब होगी? हम भी मैच्योर और जिम्मेदार लोग हैं."
राजकुमार राव ने आगे कहा कि हर कोई गलत कॉमेंट्स करने लगा था. कुछ लोग स्वीट भी रहे, लेकिन कुछ लोगों ने कॉमेंट किया कि ओह... तुम्हारे दिमाग में गंदगी चल रही है. करीब 10 मिनट बाद मुझे इसका मतलब समझ आया कि लोग किस कॉन्टेक्स्ट में यह सब कॉमेंट कर रहे हैं. लोग इस तरह लिख रहे थे, मुझे नहीं पता. फिर मैंने उसे हटा दिया. डिलीट नहीं किया, वह अभी भी मेरे अर्काइव बॉक्स में है.
गे मेजर पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर की स्क्रिप्ट हुई रिजेक्ट, Rajkummar Rao ने किया सपोर्ट
राजकुमार राव की इस बार भूमि पेडनेकर संग जोड़ी बनी है. फैन्स राजकुमार राव की इस फिल्म को लेकर खासी एक्साइटेड हैं. फिल्म में दोनों की प्रेम कहानी को दिखाया गया है, लेकिन इसमें एक बहुत बड़ा ट्विस्ट है. फैन्स फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.