scorecardresearch
 

99 रुपये का टिकट बनाएगा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को विनर, राजकुमार राव को मिलेगी सबसे बड़ी ओपनिंग?

'मिस्टर एंड मिसेज माही' के लिए एडवांस बुकिंग इसी हफ्ते शुरू हुई. फिल्म की रिलीज के साथ-साथ थिएटर्स में सिनेमा लवर्स डे भी होगा और इस खास ऑफर के चलते हर फिल्म का टिकट सिर्फ 99 रुपये में अवेलेबल है. इसका फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलने वाला है.

Advertisement
X
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव

बॉलीवुड एक्टर्स राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर पिछले कई दिनों से लगातार अपनी नई फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. क्रिकेट के बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर जनता को काफी पसंद आया था. इसके गाने 'देखा तेनू' और 'अगर हो तुम' काफी पॉपुलर हो रहे हैं, जो फिल्म के लिए माहौल बना रहे हैं. 

Advertisement

राजकुमार और जाह्नवी की मेहनत का नतीजा अब बस आने ही वाला है और शुक्रवार सुबह फिल्म थिएटर्स में होगी. ऐसे में एडवांस बुकिंग का ट्रेंड बता रहा है कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' कि डायरेक्टर शरण शर्मा और दोनों एक्टर्स को एक अच्छी हिट मिल सकती है. आये बताते हैं कैसे... 

सिनेमा लवर्स डे का फायदा, धांसू हुई बुकिंग
'मिस्टर एंड मिसेज माही' के लिए एडवांस बुकिंग इसी हफ्ते शुरू हुई. फिल्म की रिलीज के साथ-साथ थिएटर्स में सिनेमा लवर्स डे भी होगा और इस खास ऑफर के चलते हर फिल्म का टिकट सिर्फ 99 रुपये में अवेलेबल है. 

राजकुमार और जाह्नवी की फिल्म को फिल्म को लेकर बने माहौल के साथ-साथ खास ऑफर का भी फायदा मिलता दिख रहा है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट बताती है कि गुरुवार दोपहर तक, सिर्फ नेशनल चेन्स में ही 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के 92 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. शुक्रवार सुबह फिल्म के पहले शोज शुरू होने से पहले एडवांस बुकिंग 1 लाख 20 हजार के करीब पहुंचने का पूरा चांस है. 

Advertisement

फिल्मों की ओपनिंग और एडवांस बुकिंग का ट्रेंड
लॉकडाउन के बाद से जिन फिल्मों के लिए बुकिंग का आंकड़ा 60-70 हजार की रेंज में रहा है, उन्होंने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की है. जैसे आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', अक्षय कुमार की 'OMG 2' और ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेदा'. 

अजय देवगन की 'शैतान' के लिए नेशनल चेन्स की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 80 हजार से ज्यादा था. फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 15 करोड़ से ज्यादा रहा था. साल की पहली हिट, शाहिद कपूर-कृति सेनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने नेशनल चेन्स में 35 हजार एडवांस टिकट्स के साथ, 6 करोड़ से ज्यादा का स्टार्ट लिया था. 

लेकिन 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के लिए, यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' एक अच्छा पैमाना है क्योंकि इस फिल्म की रिलीज के दिन भी 99 रुपये में टिकट का ऑफर था. यामी की फिल्म को नेशनल चेन्स में 1 लाख 20 हजार की एडवांस बुकिंग मिली थी और इसका ओपनिंग कलेक्शन ऑलमोस्ट 6 करोड़ रुपये रहा था. राजकुमार और जाह्नवी की फिल्म भी पहले दिन 6-7 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन कर सकती है. 

राजकुमार  को मिलेगी सबसे बड़ी ओपनिंग?
राजकुमार राव के करियर में सबसे बड़ी हिट अभी तक 2018 में आई 'स्त्री' ही है. इस फिल्म को 6.82 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उनकी दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग 2019 में 'जजमेंटल है क्या' से आई थी, जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन 4.5 करोड़ था. 

Advertisement

'मिस्टर एंड मिसेज माही' के पास एक आउटसाइड चांस है कि ये पहले दिन 7 करोड़ का नेट कलेक्शन निकाल ले. अगर ऐसा होता है तो ये राजकुमार राव के करियर की टॉप ओपनिंग होगी, वरना सेकंड बेस्ट तो होती नजर आ ही रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement