scorecardresearch
 

राजकुमार राव का पत्नी संग धमाकेदार डांस, हुमा कुरैशी बोलीं- मेरा क्रेडिट कहां है?

फैन्स की नजर जब राजकुमार राव के इस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने कपल की तारीफ करनी शुरू कर दी. एक फैन ने लिखा, 'रब ने बना दी जोड़ी.' एक और फैन ने लिखा, 'यह कम्प्लीट पैकेज जोड़ी है.'

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजकुमार राव ने शेयर किया वीडियो
  • पत्नी पत्रलेखा संग किया डांस

राजकुमार राव और पत्रलेखा इंडस्ट्री के क्यूट कपल में शुमार हैं. दोनों जानते हैं कि इंटरनेट पर उन्हें फैन्स का मनोरंजन कैसे करना है. 11 साल डेट करने के बाद दोनों ने चंडीगढ़ में पिछले साल ही शादी रचाई है. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. फैन्स दोनों की हमेशा से ही केमिस्ट्री से सभी को इंप्रेस करते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक-दूसरे संग फोटोज और मजेदार वीडियोज शेयर करते नजर आते हैं. 

Advertisement

एक्टर ने शेयर किया वीडियो
राजकुमार राव ने एक अनदेखी थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पत्रलेखा संग वह 'सपने में मिलती है' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. राजकुमार राव ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "जब आपका पार्टनर, बेस्ट डांसिंग पार्टनर होता है. पत्रलेखा." इसके साथ ही राजकुमार राव ने लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है. दोनों ही खुशनुमा अंदाज में एक-दूसरे संग थिरकते नजर आ रहे हैं. 

फैन्स की नजर जब राजकुमार राव के इस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने कपल की तारीफ करनी शुरू कर दी. एक फैन ने लिखा, 'रब ने बना दी जोड़ी.' एक और फैन ने लिखा, 'यह कम्प्लीट पैकेज जोड़ी है.' कोरियोग्राफर फराह खान ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "मुझे इसकी याद आ रही है, मैं दोबारा शादी करने वाली हूं." हुमा कुरैशी ने कॉमेंट कर लिखा कि एक्स्क्यूज मी, मुझे इस पार्टी का क्रेडिट चाहिए. दरअसल, यह पार्टी हुमा कुरैशी ने अपने घर पर रखी थी, जहां सभी थिरकते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Rajkummar Rao के नाम पर करोड़ों की ठगी का प्लान, एक्टर ने किया सावधान

वर्कफ्रंट पर राजकुमार राव के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है. इनमें 'भीड़', 'Mr & Mrs माही', 'HIT- The First Case' शामिल है. वह भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा के साथ इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं. जाह्नवी कपूर संग राजकुमार राव की फिल्म 'रूही' रिलीज हुई थी, जिसपर फैन्स ने काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था. यह सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement