आज कल राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी अपकमिंग फिल्म हिट: द फर्स्ट केस (HIT: The First Case) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. राजकुमार बॉलीवुड के चंद टैलेंटेड एक्टर में शुमार हैं. आलम ये है कि अब राजकुमार राव के नाम से फिल्में चलने लगी हैं. पर एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें उनकी कदकाठी की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद राजकुमार राव ने किया है.
राजकुमार राव हुए थे रिजेक्ट
राजकुमार राव 'लव सेक्स और धोखा' के जरिये पहली बार लोगों की नजरों में आये. इस फिल्म ने उनके करियर को एक उड़ान दी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा. वहीं अब एक बार फिर राजकुमार ने अपने स्ट्रगल डेज पर खुलकर बात की है. बॉलीवुड बबल को दिये इंटरव्यू में वो बताते हैं, मुझसे बहुत सी बातें बोली गईं. आप लंबे नहीं हैं. आपकी बनावट ठीक नहीं है. आपकी आइब्रो सही शेप में नहीं है और बहुत सी अजीब चीजें. और मैं ऐसा था कि एक्टिंग का क्या? वो किसे चाहिये.
इस इंटरव्यू में राजकुमार राव ने दिबाकर और कास्टिंग डायरेक्टर अतुल मोंगिया का शुक्रिया भी अदा किया है. एक्टर का कहना है कि इनकी वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला. राजकुमार कहते हैं कि पहले उन्हें अजीबोगरीब बहाने देकर रिजेक्ट किया जाता था. पर खुशी है कि किसी ने उनके टैलेंट की कद्र की और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला.
वहीं अगर उनकी अपकमिंग फिल्म की बात की जाये, तो हिट: द फर्स्ट केस में वो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी हैं. शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित ये एक थ्रिलर फिल्म है, जो कि जुलाई को रिलीज होने को तैयार है. इससे पहले उन्हें बधाई दो में एक समलैंगिक पुलिस अधिकारी का रोल अदा करते हुए देखा गया था. बधाई दो में उनके साथ भूमि पेडनेकर थीं. आप हिट: द फर्स्ट केस देखने जा रहे हैं या नहीं?