बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म 'हम दो हमारे दो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, परेश रावल और रत्ना पाठक शाह ने काम किया है. फिल्म में प्रमोशन के लिए राजकुमार, कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे. ऐसे में कपिल ने राजकुमार की फिल्मों की चॉइस पर चुटकी ली.
कपिल ने ली राजकुमार से चुटकी
कपिल शर्मा ने राजकुमार राव की फिल्मों के बारे में उनसे कहा कि फिल्म 'मेड इन चाइना' में राजकुमार का किरदार टाइगर सूप देता है जिससे लोगों की शादी और बेहतर हो जाए और 'हम दो हमारे दो' में उनका किरदार शादी के लिए नकली मां-बाप लेकर आता है. इसके बाद कपिल ने राजकुमार से सवाल किया, 'आपको ऐसे ऑफर संयोग से मिलते हैं कि वैवाहिक समस्याओं पे आपका चेहरा बड़ा सूट करता है?'
कपिल के इस सवाल को सुनकर राजकुमार राव हंस पड़े. उन्होंने कहा, 'अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है तो चाहते हैं कि मैं एक्सपीरियंस हो जाऊं कि क्या-क्या प्रॉब्लम आ सकती हैं. क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं.'
क्या शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं राजकुमार राव-पत्रलेखा? ऐसी है चर्चा
पत्रलेखा ने राज को समझा था बेकार आदमी
राजकुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' में काम किया था. उन्होंने बताया कि पत्रलेखा को लगा था कि राजकुमार फिल्मे के अपने किरदार जैसे ही हैं. उन्होंने कहा, 'उनको लगा था ये ऐसा ही नीच आदमी है तो मुझसे बात नहीं कर रही थीं.' हालांकि जब दोनों की बात शुरू हुई तो दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे.
राजकुमार ने ये खुलासा भी किया कि पत्रलेखा से मिलने से पहले उन्होंने उनका एक विज्ञापन देखा था. राज ने कहा कि तब उन्होंने सोचा था कि कितनी प्यारी लड़की है. इससे तो शादी करनी चाहिए.' इसपर कपिल शर्मा चुटकी लेते हुए बोले, 'एक दूसरे के विज्ञापन ही देख रहे हो या दोनों मिल कर घर भी देख रहे हो.' जवाब में राजकुमार बोले, 'नहीं, घर भी देख रहे हैं.'
शादी करने वाले हैं राजकुमार-पत्रलेखा
पत्रलेखा और राजकुमार राव को लेकर लेटेस्ट खबर आई हैं कि दोनों नवंबर में शादी करने वाले हैं. दोनों एक दूसरे को 10 सालों से डेट कर रहे हैं और 10 नवंबर को शादी कर सकते हैं. इस शादी में उनके क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. लेकिन अभी कपल इस खबर की पुष्टि नहीं की है.