scorecardresearch
 

जब 'स्त्री' के शूट पर सहमे राजकुमार, जला लोबान और 15 फुट ऊंची दीवार से ग‍िरा एक आदमी

राजकुमार ने बताया कि वो लोग भोपाल में शूट कर रहे थे और उन्हें एक सर्कुलर आया था कि 'आपको ये सब चीजें नहीं करनी हैं'. इसमें लोबान न जलाना भी शामिल था. मगर सीन में इम्पैक्ट केलिए लोबान जला और कुछ ऐसा हुआ कि सब सहमे रह गए.

Advertisement
X
'स्त्री' में राजकुमार राव
'स्त्री' में राजकुमार राव

बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक राजकुमार राव अब फिल्म 'श्रीकांत' के साथ जनता के सामने होंगे. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में राजकुमार ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो देख नहीं सकता, मगर उसके एम्बिशन की उड़ान बहुत लंबी है. 

Advertisement

'श्रीकांत' के ट्रेलर में ही जनता को राजकुमार का काम बहुत पसंद आ रहा है. ये पक्का लग रहा है कि फिल्म देखने के बाद एक बार फिर से जनता उनकी परफॉरमेंस की मुरीद हो जाएगी. आजकल 'श्रीकांत' के प्रमोशन में जुटे राजकुमार राव ने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट 'स्त्री' से जुड़ा एक डरावना मगर दिलचस्प किस्सा सुनाया. 

'स्त्री' के शूट पर हुई ऐसी डरावनी घटना 
राजकुमार राव की 'स्त्री' को इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन हॉरर कॉमेडी शोज में गिना जाता है. 'द रणवीर शो' पॉडकास्ट में राजकुमार से पूछा गया कि जब हॉरर फिल्में शूट होती हैं, तो सेट पर भी कुछ न कुछ ऐसी घटना सामने आती है, जिससे लोग सकते में आ जाते हैं. 

राजकुमार ने इस बात पर बताया कि 'स्त्री' के शूट पर ऐसी घटना हुई थी. उन्होंने बताया, 'हम लोग भोपाल में शूट कर रहे थे और हमें एक सर्कुलर आया था कि आपको ये सब चीजें नहीं करनी हैं- आपको परफ्यूम नहीं लगाना है. लड़कियों को बाल खुले नहीं रखने हैं. हर फिल्म में धुएं के लिए जो लोबान जलाते हैं, वो नहीं जलाना है. और प्लीज ग्रुप में जाना है, अकेले कहीं नहीं जाना है.' 

Advertisement

राजकुमार ने बताया कि उन्होंने इन नियमों का सम्मान करते हुए उस दिन परफ्यूम नहीं लगाया. उन्होंने सोचा कि 'चलो इन नियमों का सम्मान करते हैं. ये लोग लोकल हैं, इन्हें इन चीजों के बारे में पता है.' लेकिन एक नाईट शूट में नियम तोड़ने की हल्की सी कोशिश हुई और फिर जो हुआ, उसने सबको डरा दिया. राजकुमार ने बताया, 'तो रात का शूट था, ढाई बजे के आसपास हमारे डी.ओ.पी. को लगा कि मजा नहीं आ रहा यार लोबान तो चाहिए. तो उन्होंने लोबान जलवा दिया.' 

शूट पर सहम गए सब लोग 
'स्त्री' स्टार ने आगे बताया, 'मुझे याद है कि हमारा एक लाइटमैन, 15 फुट के आसपास की एक पुरानी दीवार पर बैठा था लाइट लेकर अकेला. और ये तो होता ही है कि आप हाथ में लाइट लेकर अकेले बैठे हो, रात के ढाई बज चुके हैं तो आदमी नींद में भी होता है थोड़ा. सीन चल रहा है और वो धड़ाम से नीचे गिरा. गिरते ही वो सबसे पहले ये चिल्लाने लगा कि 'मुझे किसी ने धक्का दिया है.'' राजकुमार ने कहा कि इस घटना से शूट पर मौजूद सब लोग 'थोड़े सहम गए थे'. और फिर सबसे पहली चीज ये की गई कि लोबान बंद करवाया गया. 

Advertisement

राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' मशहूर इंडियन इंडस्ट्रियलिस्ट, श्रीकांत बोला की बायोपिक है. श्रीकांत Bollant इंडस्ट्रीज के फाउंडर हैं. वह पहले इंटरनेशनल दृष्टिबाधित स्टूडेंट रहे हैं, जिन्होंने Massachusetts Institute of Technology में पढ़ाई की है. उनकी कहानी के साथ राजकुमार 10 मई से बड़े पर्दे पर होंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement