scorecardresearch
 

Badhaai Do: शॉकिंग है Rajkummar Rao का ट्रांसफॉर्मेशन, पहली बार किसी फिल्म के लिए बनाए 6-पैक एब्स

'बधाई दो' साल 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' का लगभग सीक्व्ल है. इस फिल्म में कास्ट पूरी तरह से नई है. राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म में लैवेंडर लव दिखाए जाने वाला है.

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजकुमार ने बनाए पहली बार 6 पैक एब्स
  • पर्सनल नहीं प्रोफेशनल थी डिमांड

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. फिल्मों में अक्सर देखा गया है कि हीरो अक्सर 6 पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं, लेकिन राजकुमार राव के लिए यह इमेज कभी मायने नहीं रखी. उन्होंने सिर्फ अपने किरदार और एक्टिंग परफॉर्मेस पर शुरू से यकीन रखा. एक आम इंसान की इमेज रखना राजकुमार को पसंद रहा है, लेकिन इस बार वह अपनी आगामी फिल्म 'बधाई दो' में एक अलग और नए अवतार में नजर आने वाले हैं. पहली बार अपने करियर में राजकुमार राव 6 पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आएंगे. शर्टलेस होकर ऑडियन्स को अपने चार्मिंग लुक्स से इंप्रेम करते दिखाई देंगे. 

Advertisement

किरदार की थी डिमांड
हाल ही में बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में राजकुमार राव ने अपनी फिजीक को लेकर खुलकर बात की. राजकुमार ने कहा, "यह पूरी तरह से किरदार की डिमांड थी. ऐसा बिल्कुल नहीं मेरे जहन में आया कि एक दिन मैं उठा और सोचा कि 6 पैक एब्स बना लेता हूं, करियर में काम देगा. मैंने अपनी फिजीक केवल किरदार के लिए बनाई है. मेरे कैरेक्टर की जर्नी के लिए एब्स बनाना अनिवार्य था, इसलिए मैंने बनाए. फिल्म देखने के बाद पता चलेगा कि ऐसा करना मेरे किरदार के लिए कितना जरूरी था."

'बधाई दो' साल 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' का लगभग सीक्व्ल है. इस फिल्म में कास्ट पूरी तरह से नई है. राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म में लैवेंडर मैरिज दिखाई जाने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकुर्णी ने संभाला है. भूमि पेडनेकर, सीमा पहवा और शीबा चड्ढा लीड रोल में नजर आएंगी. 

Advertisement

पीटी टीचर और पुलिस ऑफिसर की अतरंगी है प्रेम कहानी, 'बधाई दो' का ट्रेलर रिलीज

'बधाई हो' का तो स्वागत फैन्स ने खुले दिल के साथ किया था. इस मूवी से नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सिकरी के शानदार अभिनय की हर तरफ प्रशन्सा हुई थी और फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. अब इस फिल्म से भी फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. वहीं भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में फिल्म 'दम लगाकर हाइशा' से डेब्यू किया था. इसके बाद से ही एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वह करियर में ऊंचाइयां छू रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement