
सोशल मीडिया के जमाने में आज कल कई लोग साइबर क्राइम के शिकार बन जाते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी इससे बच नहीं पाए हैं. कभी किसी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया जाता है तो किसी का इंस्टाग्राम या फेसबुक. अब राजकुमार राव भी साइबर क्राइम के शिकंजे में फंस गए हैं. राजकुमार के नाम पर फेक ईमेल आईडी से करोड़ों रुपये मांगने की बात सामने आई है. खुद एक्टर ने लोगों को वॉर्न करते हुए बताया कि उनकी फेक ईमेल आईडी से पैसे मांगे जा रहे हैं.
राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके नाम से बनी फेक ईमेल आईडी की जानकारी दी है. एक्टर ने लिखा '#FAKE प्लीज सावधान रहें इस तरह के फेक लोगों से. मैं किसी सौम्या नाम के शख्स को नहीं जानता हूं. ये लोग फेक ईमेल आईडी और मैनेजर्स का इस्तेमाल कर लोगों को उल्लू बना रहे हैं.' राजकुमार ने जिस फेक ईमेल की कॉपी शेयर की है, उसमें एक्टर के नाम से फिल्म अग्रीमेंट के लिए 3.1 करोड़ की मांग की गई है.
इन सेलेब्स का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ था हैक
राजकुमार से पहले कई अन्य सेलेब्स भी इस तरह के फेक आईडी और अकाउंट से परेशान हो चुके हैं. श्रुति हसन, स्वरा भास्कर, अमिताभ बच्चन, फराह खान, अमीषा पटेल, उर्मिला मातोंडकर, ईशा देओल इस सूची में आती हैं. इन सेलेब्स का सोशल मीडिया अकाउंअ हैक हो गया था.
Bigg Boss ने ऑडियंस पर छोड़ा Umar Riaz को बेघर करने का फैसला, सपोर्ट में उतरे पिता
ये है एक्टर की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट पर राजकुमार राव के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है. इनमें बधाई दो, भीड़, Mr & Mrs माही, HIT- The First Case शामिल है. वे भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा के साथ इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं.