scorecardresearch
 

दुनिया भर में मशहूर है रजनीकांत का चश्मा पहनने का अंदाज, भारत आकर बेयर ग्रिल्स ने भी सीखा

रजनीकांत का रियल नेम शिवाजी राव गायकवाड़ है. ऐसी फिल्में भी रिलीज हुई हैं जिनमें रजनीकांत का नाम शिवाजी राव रहा है और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं. रजनीकांत हर फिल्म में अपने अलग अंदाज के लिए भी लोकप्रिय हुए हैं.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत शनिवार को अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. रजनीकांत ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी की तमाम फिल्मों में काम किया है और इन सभी भाषा की फिल्मों के जरिए उन्होंने कमाल की लोकप्रियता कमाई है. रजनीकांत के करोड़ों फॉलोअर्स हैं जो न सिर्फ उन्हें उनके काम के लिए पसंद करते हैं बल्कि रजनीकांत एक रियल लाइफ इंस्पिरेशन भी हैं. रजनीकांत के फैन्स जानते हैं कि उन्होंने एक बस कंडक्टर से लेकर सुपरस्टार तक का सफर तय किया है.

Advertisement

रजनीकांत का रियल नेम शिवाजी राव गायकवाड़ है. ऐसी फिल्में भी रिलीज हुई हैं जिनमें रजनीकांत का नाम शिवाजी राव रहा है और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं. रजनीकांत हर फिल्म में अपने अलग अंदाज के लिए भी लोकप्रिय हुए हैं. वह फिल्मों में हर चीज को एक यूनीक टच देते हैं जो उनके फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है. चश्मा पहनने का तरीका हो या सिगरेट पकड़ने का, सिक्का उछालने का ढंग हो या हंसने का अंदाज, रजनी हर चीज में एक यूनीक टच ले आते हैं.

हालांकि इन सभी चीजों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है रजनीकांत का चश्मा पहनने का ढंग. ये उनका सिग्नेचर स्टाइल बन चुका है. रजनीकांत 360 डिग्री घुमाकर चश्मा पहनते हैं. उनका ये स्टाइल इतना ज्यादा पॉपुलर है कि इंटरनेशनल लेवल पर लोकप्रिय सर्वाइवल शो मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग करने जब बेयर ग्रिल्स भारत आए तो उन्होंने भी इस बात का जिक्र रजनीकांत के सामने किया और उनसे पूछा कि क्या वह वाकई ऐसा करते हैं या ये कोई कैमरा इफेक्ट है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth)

रजनीकांत ने मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग के दौरान बेयर ग्रिल्स को भी अपना चश्मा पहनने का यूनीक स्टाइल सिखाया था जो कि काफी पसंद किया गया. बता दें कि रजनीकांत की पिछली फिल्म दरबार थी जो कि काफी ज्यादा पसंद की गई और अब वह जल्द ही फिल्म Annaatthe में काम करते नजर आएंगे. हालांकि कोविड के चलते इस प्रोजेक्ट का काम थोड़ा धीमा पड़ गया है इसलिए संभव है कि ये फिल्म थोड़ी देर से रिलीज की जाए.

देखें: आजतक LIVE TV 

और पढ़िए

 

Advertisement
Advertisement