पिछले दिनों अयोध्या मंदिर में हुए श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बॉलीवुड सिलेब्रिटीज का भी उत्साह देखने को मिला. कुछ सिलेब्रिटी मौके पर अयोध्या पहुंचे थे, तो वहीं कुछ सेलेब्स अपने घरों या शूटिंग सेट से ही इस खास दिन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. इसी बीच एक वीडियो जो बहुत तेजी से वायरल हुआ था, वो था रामपाल यादव का, जिसमें वो झंडा लेकर जयश्री राम के नारे लगाते हुए उछल-कूद रहे थे. उनके उस जोश से भरे वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. अपलोड होते ही कुछ ही मिनटों में वीडियो वायरल हो गई थी.
राजपाल अपनी उस वीडियो का जिक्र करते हुए कहते हैं,'मैं उस वक्त हिमाचल में था. 22 जनवरी को एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी. अब उस दिन पूरा देश राम लल्ला के आने की खुशी में त्योहार मना रहा था. हर घर में दीवाली मनाई जा रही थी. मैं अब काम की कमिटमेंट की वजह से अयोध्या तो नहीं जा सका, इसलिए अपने भाव को एक्सप्रेस करते हुए मैंने झंडा उठाया और जय श्री राम का नारा लगाया था.'
चंद मिनटों में मिलियन की संख्या में मिल गए व्यूज
चंद मिनटों में मिलियन नंबर्स में वायरल हुए उस वीडियो पर राजपाल कहते हैं, मैं बहुत खुश था. सच कहूं, तो उस वीडियो को बस अपने इमोशन को व्यक्त करने के लिए अपलोड किया था. नहीं सोचा था कि इस कदर वो वायरल हो जाएगा. मैं जितना उत्साहित था और गिलहरी की तरह कूद रहा था, वो इमोशन फिर भी कम ही पड़ रहे थे. झंडा वहां मिल गया था, बस उठाकर मैंने अपने तरीके से एक्सप्रेस कर दिया था. वीडियो तो मिलियन नंबर पर वायरल हुआ. 60 से 65 मिलिन तक लोगों ने देख लिया है. 10 मिलियन लाइक्स मिले हैं. कमेंट्स भी बेतहाशा मिल रहे हैं. मैं अभिभूत हो गया था.
बिना भेदभाव के जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे क्रू
उस दिन शूटिंग सेट के माहौल का जिक्र करते हुए राजपाल बताते हैं, पूरे सेट पर खुशी की लहर थी. हर कोई अपने तरीके से उसे सेलिब्रेट कर रहा था. यकीन मानें, वहां हर कौम के क्रू मेंबर्स शामिल थे. हम लगातार लाइव देख रहे थे. यह एक ऐसा मोमंट था, जिसे हर कोई पहली बार एक्सीपिरियंस कर रहा था. प्राण प्रतिष्ठा होते ही, हम सभी जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. यह फिल्म सेट की खासियत है कि यहां जाती को लेकर भेदभाव तो नहीं होता है. हम सभी एक इमोशन को सेलिब्रेट करते हैं.
शूटिंग की व्यस्तता की वजह से अयोध्या नहीं पहुंच पाए राजपाल कहते हैं, अगर मेरी शूटिंग की कमिटमेंट नहीं होती, तो मैं बेशक एक भक्त के तौर पर अयोध्या की पावन नगरी में जरूर जाता. जिसका मलाल रहेगा, लेकिन मैं जरूर मंदिर जाऊंगा और साक्षात रामजी के दर्शन करूंगा.