scorecardresearch
 

Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव की MRI रिपोर्ट आई सामने, दबी हुई है ब्रेन की नस, डॉक्टर बोले- सुधार में लगेगा समय

Raju Srivastav Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बेहतर इलाज में डॉक्टर हर कोशिश कर रहे हैं. इसी चक्कर में रात 9 बजे करीब एम्स में राजू का डॉक्टर ने MRI किया है. आज सुबह राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने फोन पर अपने से जुड़े लोगों को जानकारी देते हुए राजू की सेहत के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement
X
राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

Raju Srivastav Health Update: लोगों को अपने मजाकिया अंदाज से गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. राजू श्रीवास्तव का AIIMS में इलाज चर रहा है. कॉमेडियन के तमाम फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. राजू श्रीवास्तव का अब हेल्थ अपडेट सामने आया है. कॉमेडियन के भाई ने राजू की सेहत के बारे में जानकारी दी है. 

Advertisement

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव का रात में डॉक्टरों ने MRI किया है. कॉमेडियन के भाई दीपू का कहना है कि डॉक्टर बता रहे हैं कि राजू की कोई नस दबी हुई है. इसको रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. हर कोई इस उम्मीद में है कि राजू जल्द ही ठीक हो जाएंगे. डॉक्टरों का कहना है कि इसमें समय लग सकता है. हफ्ते 10 दिन लग सकते हैं. लेकिन सबको उम्मीद है कि राजू ठीक हो जाएंगे. डॉक्टर भी इस उम्मीद में हैं कि राजू ठीक हो जाएंगे. 

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बेहतर इलाज में डॉक्टर हर कोशिश कर रहे हैं. इसी चक्कर में रात 9 बजे करीब एम्स में राजू का डॉक्टर ने MRI किया है. आज सुबह राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने फोन पर अपने से जुड़े लोगों को जानकारी देते हुए राजू की सेहत के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement

राजू से मिलने की इजाजत नहीं

राजू के कई रिश्तेदार और परिवार वाले सब दिल्ली पहुंच गए हैं. वो अपने रिश्तेदारों के यहां रुक कर राजू की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. हॉस्पिटल में राजू को देखने वालों का तांता लगा है. आखिर सभी राजू को नजदीक से देखना चाहते हैं. लेकिन डॉक्टरों ने किसी को मिलने की इजाजत नही दी है.

डॉक्टर राजू की हर पल मॉनेट्रिंग कर रहे हैं. कानपुर में राजू के बचपन के दोस्त ज्ञानेश का कहना है कि दीपू भाई से अभी सुबह जानकारी मिली है कि डॉक्टरों को उम्मीद है राजू भाई ठीक होंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement