कॉमेडी के सुपरस्टार राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उनके परिवार समेत तमाम फैंस चिंतित हैं. राजू का बीते कई दिनों से AIIMS में इलाज चल रहा है. राजू की अच्छी सेहत के लिए परिवारवाले और कॉमेडियन के तमाम फैंस दुआएं कर रहे हैं. दिल्ली में राजू के बड़े भाई के घर में उनके सेहतमंद होने को लेकर विशेष पूजा कराई जा रही है.
राजू की अच्छी सेहत के लिए परिवारवाले कर रहे विशेष पूजा
कहते हैं कि दुआओं में बहुत ताकत होती है. राजू श्रीवास्तव के परिवारवालों ने भी कॉमेडियन के जल्दी सेहतमंद होने की कामना के लिए भगवान की शरण ले ली है. राजू की हालत में जिस तरह 2 दिनों से कुछ सुधार देखा गया है, उसे देखकर परिजनों को लगता है कि भगवान कॉमेडियन पर अपनी कृपा कर रहे हैं. परिवारवालों को पूरी उम्मीद है कि राजू जल्दी ठीक हो जाएंगे, इसलिए दिल्ली में राजू के बड़े भाई डॉ.सीपी श्रीवास्तव के यहां उनकी पत्नी और परिजन एक विशेष पूजा करा रहे हैं.
5 दिनों तक चलेगी पूजा
बताया जा रहा है कि पूजा 2 दिनों से चल रही है और ये आगे 5 दिनों तक चलेगी. कई ब्राह्मणों द्वारा भगवान की विधि विधान से पूरी आस्था के साथ पूजा कराई जा रही है. इस पूजा में राजू की पत्नी शिखा और उनके बच्चे भी शामिल हो रहे हैं. राजू के सभी भाई इस पूजा में शामिल होकर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि राजू जल्दी ठीक हो जाएं.
राजू के भाई काजू के साले प्रशांत का कहना है कि जिस तरह देश में लोग राजू के लिए पूजा कर रहे हैं. हम लोग भी उनके लिए विशेष पूजा करा रहे हैं, ताकि भगवान उन पर अपनी कृपा बरसाए और राजू भाई फिर ठीक होकर हमारे सबके बीच उसी तरह हंसते खिलखिलाते वापस आएं. प्रशांत का कहना है कि डॉक्टर कह रहे हैं 3 दिन पहले जिस तरह राजू के ब्रेन में एकदम से सूजन आई थी, उसको लेकर चिंता हुई थी, लेकिन उसके बाद राजू की सेहत में कुछ न कुछ सुधार दिख रहा है. इसीलिए राजू भाई के बड़े भाई के यहां विशेष पूजा कराई जा रही है.
राजू श्रीवास्तव की बात करें तो वो अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. उन्होंने अपने हर अंदाज से हमेशा फैंस को एंटरटेन किया है. कॉमेडियन होने के साथ राजू एक एक्टर भी हैं. वो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन बचपन से उनका पैशन कॉमेडी को लेकर ही रहा है. उन्होंने अपने सपनों को कड़ी मेहनत करके हकीकत में बदला है. राजू की बड़ी फैन फॉलोइंग है. हर कोई उनकी सलामती की दुआएं कर रहा है. हम भी यही प्रार्थना करते हैं कि राजू श्रीवास्तव जल्दी से ठीक हो जाएं.