ऋतिक रोशन स्टारर कृष फिल्म का फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज है. ऑडियन्स लंबे समय से फिल्म के पार्ट 4 के इंतजार में है. पिछले साल ही फिल्म मेकर राकेश रोशन ने डायरेक्शन से अपने रिटायरमेंट के बाद ये ऐलान किया था कि वो जल्द ही कृष 4 की अनाउंसमेंट करेंगे.
इसके बाद से ही करण मल्होत्रा के नाम की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था. कहा जा रहा था कि राकेश के रिटायरमेंट के बाद करण इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की चौथी किश्त को डायरेक्टर करेंगे. अब राकेश ने इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि ये मशाल किसी और के हाथ में सौंपी जाए.
राकेश ने बताया सच
राकेश रोशन ने अपनी बातों से जाहिर किया कि इसकी बहुत उम्मीद है कि कृष 4 तो बनेगी ही और इस फिल्म को कुणाल मल्होत्रा ही डायरेक्ट करेंगे. क्योंकि राकेश के मुताबिक अब वो अपने सेंसेज में नहीं रहते हैं.
बॉलीवुड हंगामा से राकेश बोले- वो दिन आना ही है जब मुझे ये काम आगे बढ़ाना है. इसलिए, बेहतर है कि मैं ये काम तब करूं जब मैं अपने होश में रहूं, ताकि मैं इस प्रोसेस पर नजर रख सकूं और ये भी पता लगा सकूं कि वो इसे सही तरीके से कर रहे हैं या नहीं. कल, अगर मैं अपने होश में नहीं रहूंगा और मुझे इसे आगे बढ़ाना पड़ेगा, तो मुझे नहीं पता चलेगा कि वो क्या बना रहे हैं.
राकेश आगे बोले- उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है. हमें ये जोखिम उठाना ही होगा. साथ ही, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर राकेश रोशन कृष 4 का निर्देशन करते हैं, तो ये ब्लॉकबस्टर होगी. ये दूसरी तरफ भी हो सकता है.
बता दें, करण मल्होत्रा इससे पहले रणबीर कपूर स्टारर शमशेरा, ऋतिक रोशन स्टारर अग्निपथ, अक्षय कुमार-सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ब्रदर्स, जैसी बड़ी फिल्में बना चुके हैं. वहीं राकेश रोशन ने कृष 4 फ्रेंचाइजी की शुरुआत साई-फाई फिल्म कोई मिल गया से 2003 में की थी. फिल्म में ऋतिक के साथ प्रीति जिंटा थीं. इसके बाद 2006 में प्रियंका चोपड़ा के साथ कृष और 2013 में कृष 3 रिलीज हुई थी. कृष 3 में कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी थे.