फिल्ममेकर राकेश रोशन और उनके परिवार पर हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री 'द रोशन्स' रिलीज हुई. जिसमें सभी ने उनके संघर्ष से सक्सेस की कहानी को देखा. सीरीज में उनके जीवन का एक-एक पहलू दिखाया गया जिसे आजतक जनता के सामने नहीं लाया गया था.
राकेश रोशन को एक समय पर थ्रोट कैंसर डिटेक्ट हुआ था. उन्होंने उस बीमारी को जल्द ही भांप लिया था जिससे वो बहुत जल्द उभर पाए. इन दिनों वो अपनी डॉक्यूमेंट्री को प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने दोस्त और डायरेक्टर शशि रंजन के साथ इंडिया टुडे/आजतक डिजिटल संग खास बातचीत की.
राकेश रोशन-शशि रंजन की खास बातचीत
जिसमें उन्होंने अपनी कैंसर संग चली जंग पर बात की. शशि रंजन ने भी अपने दोस्त के बारे में कई अनसुने खुलासे किए. उन्होंने बताया, 'मैं आपको एक बहुत रोचक कहानी सुनाता हूं. आपने डॉक्यूमेंट्री में राकेश जी के फार्महाउस की कुछ झलक देखी होगी. जो मुझे लगता है कि इंडिया का सबसे शानदार घर भी है. जब वो ये घर बना रहे थे तब उनकी कीमो थेरिपी भी चल रही थी और उन्हें नहीं मालूम था कि उनकी जिंदगी के साथ आगे क्या होने वाला है.'
'ऐसे में आप सोचिए कि एक आदमी कितना सकारात्मक है जो कैंसर के लिए कीमो ले रहा है और फिर घर भी बना रहा है जबकि उसे मालूम ही नहीं कि वो इसे देखने के लिए रह पाएगा या नहीं. उन्होंने एक बेहतरीन घर बनाया है जो दिखाता है कि इनके अंदर कितना जज्बा है.'
शशि रंजन की बातों पर, राकेश रोशन ने भी आगे कहा- मैं एक बार में बस एक ही काम करता हूं. मैं जब घर बना रहा था, तो मैं बस उसपर ही ध्यान दे रहा था. मेरे दिमाग में और कुछ नहीं था. मैं बस अपने घर को बनाने के बारे में सोच रहा था, तो वो तीन साल घर बनाने में ही निकल गए थे और शायद इसी वजह से मैं कैंसर और डिप्रेशन जैसी बीमारी से बाहर आ पाया.
'घर को बनते देखा, कैंसर-डिप्रेशन से बाहर निकल पाया'
मेरे पास आगे कुछ करने के लिए था. मैं कीमो लेता था, रेडिएशन थैरेपी कराता था, गाड़ी में बैठता था, खंडाला जाता था और अपने घर के बाहर जाकर खड़ा हो जाता था और देखता था ईंट दर ईंट घर बनता है. तो यही मैं हूं, इसलिए जब भी मैं कोई टॉपिक को लेता हूं, यहां तक कि फिल्मों में भी तो वो टॉपिक मेरी जिंदगी बन जाता है.
राकेश रोशन ने अपने करियर में कई हिट फिल्म्स डायरेक्ट की हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कृष 4 डायरेक्ट करने वाले हैं, तो इसपर उन्होंने कहा- आप मानोगे नहीं लेकिन कल ही मैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ बैठा था. मेरी बेटी मुझसे पूछती है कि आपने फिल्में बनाई हैं, डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं, तो अब आगे क्या?
उस सवाल ने मुझे सोच में डाल दिया कि हां अब आगे क्या? मैं अब क्या करूं क्योंकि मुझे कुछ तो नया करना ही है. मुझे फिर से कुछ हदें पार करनी है तो देखते हैं मैं अभी उसपर काम कर रहा हूं, मैं फिर से कुछ बेहद अलग करूंगा.
राकेश रोशन की डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. जिसमें कई फिल्मी दुनिया के सितारों ने रोशन परिवार के बारे में बात की, और अपना अनुभव साझा किया.