scorecardresearch
 

'करण-अर्जुन' का शूट नहीं था डायरेक्टर राकेश रोशन के लिए आसान, शाहरुख-सलमान ने किया परेशान

बॉलीवुड फिल्ममेकर राकेश रोशन ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया है कि शाहरुख खान और सलमान खान ने उन्हें फिल्म करण-अर्जुन बनाते समय काफी तंग किया है. दोनों को फिल्म पर भरोसा नहीं था. शाहरुख को पुनर्जन्म की कहानी पर विश्वास नहीं था.

Advertisement
X
राकेश रोशन, शाहरुख खान, सलमान खान
राकेश रोशन, शाहरुख खान, सलमान खान

हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक फिल्म 'करण-अर्जुन' हम सभी ने देखी हुई है. 30 साल पुरानी इस फिल्म की कहानी से लेकर इसके सीन्स हर किसी को याद ही होंगे. साथ ही इसका प्लॉट जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल था लेकिन फिर भी उसपर विश्वास किया गया. 

Advertisement

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्ममेकर राकेश रोशन और उनके परिवार पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है. जिसमें फिल्ममेकर ने अपनी फिल्म 'करण अर्जुन' के कई सारे खुलासे किए और उससे जुड़े किस्से सुनाए. 

राकेश रोशन ने सुनाई 'करण अर्जुन' की बैकस्टोरी

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि पहले उनकी फिल्म में शाहरुख खान और अजय देवगन कास्ट हुए थे. शाहरुख ने भी बताया था कि उन्हें अजय देवगन का किरदार चाहिए था क्योंकि उसके पास कई सारे एक्शन सीन्स थे. लेकिन डायरेक्टर ने उनकी बात नहीं मानी और वो फिल्म से बाहर निकल गए. 

उनकी जगह सलमान फिल्म में आ गए. इसके बाद, अजय ने भी फिल्म छोड़ दी थी. वो फिर आमिर खान के पास फिल्म की कहानी लेकर गए, जो उन्हें पसंद आ गई थी. जब शाहरुख को पता चला कि फिल्म की शूटिंग सलमान और आमिर संग शुरू हो गई है, तो वो राकेश रोशन के पास पहुंच गए. और उनसे कहा कि अब वो फिल्म करना चाहते हैं. 

Advertisement

करण अर्जुन

राकेश रोशन ने आगे खुलासा किया कि शुरू-शुरू में शाहरुख और सलमान को फिल्म पर विश्वास नहीं था. उन्होंने बताया, 'शाहरुख को पुनर्जन्म की कहानी पर भरोसा नहीं था. सलमान मुझे कहते कि राकेश जी आपने कहा था कि आप एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं, लेकिन आप तो हमें राजस्थान ले आए. मैंने उन्हें कहा कि सलमान आप एक्टर हैं आपको ये सोचने की जरूरत नहीं कि मैं कहां फिल्म बनाऊंगा. उन दोनों ने धीरे-धीरे फिल्म से अपना इंट्रेस्ट खो दिया था.'

शूटिंग पर राकेश रोशन को तंग करते थे शाहरुख-सलमान

राकेश रोशन ने बताया कि जब फिल्म का शॉट तैयार होता था, तब दोनों एक्टर्स सेट पर नहीं होते थे. उन्हें बुलाना पड़ता था, और जबतक वो आते थे तभी सूरज ढलने का समय हो जाता था. उन्हें जल्द से जल्द सूरज ढलने से पहले शॉट खत्म करना पड़ता था. डॉक्यूमेंट्री में शामिल एक्टर शत्रुघन सिन्हा ने भी इस वाकये पर शाहरुख और सलमान के बारे में कहा- फिल्मी भाषा में कहा जाए तो दोनों ने राकेश जी को बहुत सताया था. वो उनका मजाक बनाते थे और उनके साथ सहयोग नहीं करते थे.

खुद शाहरुख ने भी अपने बर्ताव पर कहा कि हमनें उन्हें यानी राकेश रोशन को काफी सताया था. क्योंकि हम दोनों ही काफी शरारती थे और परेशान किया करते थे. पिंकी जी, जो राकेश जी की पत्नी थीं वो हमपर बहुत गुस्सा करती थीं कि तुम उन्हें काफी तंग कर रहे हो. मैंने तुमसे ये उम्मीद नहीं की थी. मैं उन्हें कहता था कि मैंने कुछ नहीं किया, सलमान तंग करता है. मैं दिखने में शरीफ लगता हूं. हम दोनों दो जवान बच्चों की तरह थे जो एक पिता समान आदमी को परेशान किया करते थे.

Advertisement

​करण अर्जुन

इन सभी मुसीबतों के बावजूद, राकेश रोशन ने फिल्म को बनाया और वो उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. शाहरुख ने बताया कि उन्हें फिल्म की सक्सेस पर विश्वास नहीं हुआ था. उन्होंने अपनी गलती सुधारने के लिए राकेश रोशन के पैर पकड़ लिए थे और उनसे माफी मांगी थी. 

राकेश रोशन की डॉक्यूमेंट्री 'द रोशन्स' 17 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें कई कलाकारों ने आकर उनके और उनके परिवार के बारे में ढेर सारी बातें की. और उनकी लीगेसी के बारे में ऑडियंस को भी बताया.

Live TV

Advertisement
Advertisement