scorecardresearch
 

'गंगूबाई' बनीं Rakhi Sawant, स्वैग देख फैन्स बोले- आलिया भट्ट से अच्छा आपने किया, वीडियो मचा रहा धमाल

माथे पर बड़ी बिंदी, हैवी मेकअप, बालों में जूड़ा और उसमें गुलाब, गले में हैवी जूलरी, कॉटन की सिंपल साड़ी पहने राखी 'ढोलीडा' गाने पर थिरकती भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत, आलिया भट्ट
राखी सावंत, आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी बनीं 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
  • फैन्स को आया राखी का अंदाज पसंद
  • 'ढोलीडा' गाने पर राखी का डांस

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत आजकल एक्ट्रेस आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को हर जगह प्रमोट करती नजर आ रही हैं. राखी सावंत ने आलिया की इस फिल्म की टिकट थिएटर में जाकर एडवांस में खरीदी थी. पैपराजी से इस फिल्म पर बात भी की थी. आलिया की शानदार परफॉर्मेंस की राखी सावंत कायल हो रही हैं. हम सभी जानते हैं कि लाइमलाइट में आने का राखी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में आलिया का 'गंगूबाई' लुक धारण कर राखी सावंत ने फैन्स को खूब एंटरटेन किया. साथ ही 'ढोलीडा' गाने पर डांस भी किया. 

Advertisement

राखी ने किया 'गंगूबाई' डांस
राखी सावंत ने केवल 'गंगूबाई' लुक ही कैरी नहीं किया, बल्कि इनके किलर एक्स्प्रेशन्स दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. माथे पर बड़ी सी बिंदी, हैवी मेकअप, बालों में जूड़ा और उसमें गुलाब, गले में हैवी जूलरी, कॉटन की सिंपल साड़ी पहने राखी 'ढोलीडा' गाने पर थिरकती भी नजर आ रही हैं. आखिर में वह आलिया भट्ट का नमस्ते सिग्नेचर स्टेप करती हैं. 

फैन्स को राखी के दोनों वीडियो खूब पसंद आ रहे हैं. वह इनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आलिया भट्ट से अच्छा आपने किया." एक और फैन ने लिखा, "राखी सावंत इज ऑन फायर." 

जब कंडोम में पानी भरकर Rakhi Sawant ने खेली होली, फिर जो हुआ...

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए आलिया ने कड़ी मेहनत की है. संजय लीला भंसाली ने इसका निर्देशन संभाला है. पहले ही दिन इस फिल्म ने 10.50 करोड़ की कमाई कर ली थी. अब रिलीज के 12 दिन में यह 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फैन्स के बीच आलिया भट्ट का 'गंगूबाई' लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है. ऐसे में राखी सावंत कैसे इस लुक को कैरी करने से पीछे रह जातीं. 

Advertisement

राखी सावंत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने पति रितेश संग अपनी शादी को खत्म करने का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया. राखी ने 'बिग बॉस 15' में दुनिया को पहली बार अपने पति से रूबरू कराया था. शो में राखी, रितेश के लिए अपने प्यार की मिसालें देती नजर आई थीं, लेकिन शो खत्म होने के कुछ दिनों के अंदर ही राखी, रितेश से अलग हो गईं.  

 

Advertisement
Advertisement