scorecardresearch
 

'न्यूड होकर रणवीर ने की लड़कियों पर मेहरबानी', क्यों बोलीं Rakhi Sawant?

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर एक बार फिर से राखी सावंत ने रिएक्ट किया है और इस बार ऐसा बयान दे डाला कि जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है. राखी सावंत ने रणवीर सिंह के फोटोशूट को महिलाओं पर एहसान बताया है. पढ़ें पूरी खबर.

Advertisement
X
राखी सावंत रणवीर सिंह
राखी सावंत रणवीर सिंह

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट की चर्चाएं आज भी जोरो पर हैं. हर दिन किसी ना किसी सेलेब का बयान आ रहा है जो रणवीर के सपोर्ट में खुलकर बयान दे रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं राखी सावंत (Rakhi Sawant). ड्रामा क्वीन राखी सावंत पहले भी रणवीर के समर्थन में बयान दे चुकी हैं. हाल ही में दुबई से लौटी राखी ने वीडियो रिकॉर्ड कर रणवीर के फोटोशूट पर फिर से रिएक्ट किया. 

Advertisement

रणवीर का महिलाओं पर एहसान
राखी अकसर ही अपने बयानों से लोगों के बीच सनसनी फैला देती हैं. रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर एक बार फिर से राखी सावंत ने रिएक्ट किया है और इस बार ऐसा बयान दे डाला, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है. राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा- 'दोस्तों मैं बहुत थक गई हूं. सचमुच बहुत थक गई हूं. मैं अभी-अभी दुबई से लैंड हुई हूं और अभी भी मैं सिर्फ रणवीर सिंह की न्यूडिटी की बात सुन रही हूं. अरे… सारी लड़कियां एक दम न्यूड होकर कैमरे के सामने आती हैं. अगर एक रणवीर न्यूड होकर आया है तो देश की कितनी लड़कियों के ऊपर उसने मेहरबानी की है.'

राखी ने आगे कहा - 'रणवीर की वजह से हमारी आंखो में, हमारे दिल पर कितनी शांति महसूस हुई है कि हमने एक लड़का न्यूड देखा है. कितना हैंडसम दिख रहा है रणवीर, कहीं मेरी नजर ना लग जाए. हाय गर्मी, ओए होए गर्मी..हाय रणवीर किधर हो तुम, मेरे प्यारे दोस्त तुम ऐसे ही फोटोशूट कराओ. मैं तुम्हे ऐसे ही देखना चाहती हूं.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं राखी जमकर ट्रोल्स का शिकार भी हो रही हैं. इस वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल की बात की. यूजर ने लिखा, 'आदिल मारेगा तुमको', वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'अरे आप रणवीर की बात कर रही हैं. उर्फी को ही ले लो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप रणवीर का डिवॉर्स करवा दोगी.' 

रणवीर के फोटोशूट पर राखी का ये मजेदार रिएक्शन वीडियो तो फैंस को काफी जबरदस्त लग रहा है, आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताएं.

 

Advertisement
Advertisement