कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच टकराव में देशभर के लोग रिएक्शन दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी दोनों के बीच बंटे हुए हैं. जहां एक तरफ कमाल आर खान ने कंगना को सपोर्ट किया है तो वहीं अब राखी सावंत ने वीडियो बनाकर कंगना को लताड़ लगा दी है. राखी ने वीडियो में कंगना को बहुत बुरा भला कहा है और उनसे पूछा है कि वे मुंबई की बुराई करने के बाद वापस क्यों आ गयीं.
वीडियो में राखी कहती हैं- अरे क्यों आई कंगना मुंबई में वापस? हम आतंकवादियों के शहर में क्यों आई? हम सब तो बॉलीवुड में आतंकवादी हैं. बॉलीवुड को तुम बहुत गालियां दे रही थी तो फिर क्यों आ गई यहां? पूरे बॉलीवुड को मैं कहती हूं कि कंगना को बॉयकॉट करो. हमारे बॉलीवुड, मुंबई से पैसा कमाया और फिर वहां से बैठकर धमकियां दीं. नारको टेस्ट वालों को मैं कहती हूं कि आप कंगना का टेस्ट करो. मैं कहती हूं कि जितने भी दुनिया के लोग हैं वो कंगना से काम मांगो. उनका प्रोडक्शन हाउस है यही बाहर के लोगों को काम देंगी.
राखी आगे कहती हैं- माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रोड्यूसर करण जौहर को तुमने कटघरे में खड़ा कर दिया. तुम भी कटघरे में ही खड़ी हो मैडम. बॉलीवुड में बहुत लोग छोटे शहरों से आए और बड़े स्टार बन गए, तो बॉलीवुड को बुरा नहीं बोलना. मैं वर्ल्ड के लोगों को बोलना चाहती हूं कि आज तुम लोग कंगना को सपोर्ट कर रहे हो. कल देखना ऐसा नहीं होगा.
बता दें कि कंगना रनौत के ऑफिस में 9 सितम्बर को बीएमसी ने बुलडोजर चलाया था. एक्ट्रेस Y प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी के साथ मुंबई आई थीं. जबसे कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ हुई है तभी से ऐसा देखने को मिल रहा है कि कंगना के समर्थन में बहुत सारे लोग आगे आ रहे हैं. सड़कों पर बीएमसी के खिलाफ नारे लग रहे हैं. हालांकि राखी सावंत को कंगना की बात बिल्कुल पसंद नहीं आई है. महाराष्ट्र सरकार की बात करें तो उसके तेवर भी कंगना के खिलाफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब कंगना पर भी ये इल्जाम लगाया जा रहा है कि उनका भी ड्रग्स कनेक्शन है और उसकी जांच की जाएगी.