scorecardresearch
 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की शादी पर Rakhi Sawant ने किया रिएक्ट, बोलीं- मैं दहेज में साथ जा रही हूं

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर हर किसी ने चुप्पी साधी हुई है. हालांकि, आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट और अंकल रॉबिन भट्ट ने कन्फर्म किया है कि आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
राखी सावंत, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 अप्रैल को आलिया-रणबीर कर रहे शादी
  • राखी सावंत ने किया रिएक्ट
  • बोलीं- आलू संग दहेज में जा रही हूं

Rakhi Sawant Reaction Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: पिछले कुछ दिनों से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें चर्चा में हैं. कन्फर्म हो चुका है कि दोनों 14 अप्रैल को आरके हाउस में सात फेरे लेंगे. पिछले पांच साल से एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया है. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों पति-पत्नी बनेंगे. हालांकि, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ओर से अभी तक तो शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन फैन्स इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से हो रही हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरों पर अब राखी सावंत ने रिएक्ट किया है. राखी कपल के लिए बेहद खुश हैं. राखी का कहना है कि आलिया के लिए यह साल कितना लकी और अच्छा है. 

Advertisement

राखी ने किया रिएक्ट

राखी सावंत ने कहा, "गंगूबाई काठियावाड़ी सुपरहिट गई. आरआरआर सुपरहिट गई. अब शादी कर रही है. वाओ. हॉलीवुड जा रही है. और दहेज में मैं भी जा रही हूं. बैग में बैठ जाऊंगी मैं." वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

उर्फी जावेद का आउटफिट देख हैरान राखी सावंत, कहा- 'आग लगा दी हर जगह'

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर हर किसी ने चुप्पी साधी हुई है. हालांकि, आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट और अंकल रॉबिन भट्ट ने कन्फर्म किया है कि आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रॉबिन भट्ट ने बताया है कि 14 अप्रैल को दोनों शादी करेंगे. इस दिन बैसाखी भी है और पंजाबियों में यह दिन बेहद ही खास माना जाता है. शादी के फंक्शन्स चार दिन तक चलेंगे. हर कोई परिवार में एक्साइटेड है. 

Advertisement

रिवीलिंग स्कर्ट से परेशान हुईं राखी सावंत, जॉनी लीवर को देखते ही छिपाने लगीं कट

नीतू कपूर हाल ही में 'डांस दीवाने जूनियर्स' की प्रेस कॉन्फअरेंस में नजर आई थीं. दरअसल, एक्ट्रेस बतौर जज टीवी डेब्यू करने जा रही हैं. खुद को बिजी रखने वाली हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतू कपूर से जब शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि मीडिया में इतनी सारी डेट्स आ गई हैं कि मैं खुद कन्फ्यूज हो गई हूं. मैं दो साल से शादी की खबर सुन रही हूं. क्या पता मैं यहां शो होस्ट कर रही हूं और वे पीछे शादी कर लें. वैसे इतनी सारी डेट्स आ गई हैं कि मैं भी कन्फ्यूज हूं. मीडिया से रोज नए डेट्स पता चल रहे हैं. अगर शादी होगी तो पता चल जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement