scorecardresearch
 

Sushmita Sen Lalit Modi dating: सुष्मिता- ललित के रिश्ते पर बोलीं राखी सावंत- मोदी जी कुछ करते क्यों नहीं

राखी सावंत सुबह-सुबह मुंबई में अपने जिम के बाहर एक नए हेयर लुक में स्पॉट हुईं. राखी सावंत ने एक बड़ा सा ब्राउन पिक्सी कट हेयर विग लगाया हुआ था. साथ ही गेस की टी-शर्ट पहनी थी. राखी वर्कआउट के लिए जा रही थीं कि तभी पैपराजी ने उन्हें रोका और सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर रिएक्शन देने के लिए कहा.

Advertisement
X
राखी सावंत, सुष्मिता सेन, ललित मोदी
राखी सावंत, सुष्मिता सेन, ललित मोदी

एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम जब भी आता है तो चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान जरूर आ जाती है. आखिर राखी सावंत हैं ही इतनी मजेदार. कोई भी न्यूज है, राखी सावंत उसमें अपना तड़का जरूर लगाती हैं. वह हमेशा ही अपना कोई एक ऐसा रूप धारण करके पैपराजी के सामने आती हैं कि हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा. राखी सावंत हमेशा ही कैमरे पर हंसती-मुस्कुराती नजर आती हैं. खुद तो हंसती हैं, लोगों को भी खूब हंसाती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अपने हेयर लुक से लोगों का मनोरंजन किया. जिम के बाहर इनका एक अलग और अनोखा अंदाज देखने को मिला. इसके साथ ही राखी सावंत ने सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर भी रिएक्ट किया. 

Advertisement

राखी ने यूं किया रिएक्ट
राखी सावंत सुबह-सुबह मुंबई में अपने जिम के बाहर एक नए हेयर लुक में स्पॉट हुईं. राखी सावंत ने एक बड़ा सा ब्राउन पिक्सी कट हेयर विग लगाया हुआ था. साथ ही गेस की टी-शर्ट पहनी थी. राखी वर्कआउट के लिए जा रही थीं कि तभी पैपराजी ने उन्हें रोका और सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर रिएक्शन देने के लिए कहा. राखी सावंत ने कहा कि मुझे सुष्मिता और ललित मोदी के रिश्ते में जानकार बहुत बड़ा शॉक लगा, लेकिन मैं कहूंगी कि दोनों की बेहद ही ब्यूटीफुल लव स्टोरी है. 

इसके साथ ही राखी सावंत ने यह भी कहा कि यह मोदी जी कुछ करते क्यों नहीं हैं. सब लोग क्राइम करके देश छोड़कर चले जाते हैं. बस इतना कहकर राखी सावंत फैन्स संग सेल्फी क्लिक कराती हैं और जिम चली जाती हैं. राखी सावंत इकलौती एक्ट्रेस हैं जो करंट न्यूज पर हमेशा रिएक्ट करती हैं. कॉमेंट करती हैं और किसी न किसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहती हैं. 

Advertisement

आजकल राखी सावंत दुबई बेस्ड बिजनेसमैन आदिल दर्रानी को डेट कर रही हैं. दोनों के रिश्ते के चर्चे दूर-दूर तक हैं. राखी और आदिल दोनों ही एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं. दोनों ही अक्सर अपने मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आते हैं. राखी सावंत के साथ आदिल दुर्रानी भी सुर्खियों में आने लगे हैं. राखी का कहना है कि वह जल्द ही आदिल संग शादी के रिश्ते में बंधेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement